Deoria News:लोकचेतना जागृत करना ही सच्ची पत्रकारिता है-प्रांत प्रचारक

0

देवरिया।गायत्री शक्ति पीठ देवरिया के प्रांगण में राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ देवरिया के प्रचार विभाग द्वारा आद्य पत्रकार देवर्षि नारद जी की जयंती मनाई गई । कार्यक्रम का प्रारंभ नारद जी के चित्र पर माल्यार्पण एवं पुष्प अर्पित कर प्रांत प्रचारक रमेश जी ने किया। कार्यक्रम को संबोधित करते हुए प्रांत प्रचारक रमेश जी भाई साहब ने कहा की पत्रकारिता जगत में नारद भगवान आद्य पत्रकार के रूप में प्रतिष्ठित हैं ।

.

उन्होंने कहा कि जब प्रहलाद के पिता ही प्रहलाद की भक्ति में बाधक बने ,पांडव ,योगेश्वर कृष्ण, राम के सामने चुनौतियां आई तो नारद भगवान ने ही कुशल पत्रकारिता का परिचय देते हुए सहयोगी सिद्ध हुए। जब -जब देव और दानव में संघर्ष हुआ तो धर्म की स्थापना के लिए नारद भगवान ने कुशल पत्रकारिता का परिचय देते हुए अपने पत्रकारिता धर्म को निभाया। आज पत्रकार बंधुओ को राष्ट्र को समृद्ध करने के लिए समाज में चेतना जागृत करने के लिए बिना किसी लाग _लपेट के निष्पक्ष रूप से अपने पत्रकारिता धर्म को निभाना चाहिए ।आज के दिनों में पत्रकारिता निष्पक्ष हुई है तो देश समृद्ध हुआ है ।

भारत का संपूर्ण विश्व में डंका बज रहा है।नारद जी की पत्रकारिता निर्भय ,अभय, अविरल, निश्चल ,निष्पक्ष भाव से युक्त थी ।दुनिया को पत्रकारिता की निष्पक्ष प्रणाली का परिचय देने वाले नारद है। पत्रकार बंधुओ को अपने पत्रकारिता में सदा ध्यान रखना चाहिए कि मेरी पत्रकारिता से आम जन मानस पर क्या प्रभाव पड़ रहा है, राष्ट्रवाद पर क्या प्रभाव पड़ रहा है,समाज पर क्या प्रभाव पड़ रहा है, पत्रकारिता सदा सकारात्मक रहनी चाहिए न कि नकारात्मक। उन्होंने कहा कि लोकतंत्र के इस महा पर्व में 2024 के लोकसभा चुनाव में भारत को गौरवशाली एवं समृद्ध राष्ट्र बनाने के लिए हर मतदाता को अपना मत देकर अपनी महती भूमिका निभानी चाहिए। कार्यक्रम की अध्यक्षता गायत्री शक्तिपीठ देवरिया के महंत बाबू सिंह ने किया।कार्यक्रम में विभाग प्रचारक सुशील ,सह प्रांत कार्यवाह वीरेंद्र, सह विभाग प्रचार प्रमुख कौशल, जिला प्रचार प्रमुख पुष्पराज, खंड कार्यवाह देवरिया नगर राजेश, दिनेश, आशुतोष, अंजनी ,प्रतिभा, राजेश मिश्र, श्रवण, व्यास, विनय, नमो नारायण, श्रवण आदि कार्यकर्ता एवं स्वयंसेवक उपस्थित रहे।

NO COMMENTS

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Open chat
Hello
Can we help you?
Exit mobile version