Deoria News देवरिया टाइम्स।
राजा देवी महिला पीoजी कॉलेज सल्लहपुर भटनी देवरिया में शनिवार को विदाई समारोह का आयोजन किया गया।जिसके मुख्य अतिथि कॉलेज संस्थापक श्री उमाशंकर राय में माँ सरस्वती के प्रतिमा पर मलयणपण एवं दीप प्रज्वलन कर किया।निशा यादव और प्रिया पासवान ने सरस्वती वंदना एवं स्वागत गीत सुमन गुप्ता और शिवानी मिश्रा ने प्रस्तुत किया।कार्यक्रम का संचालन आंशिका शर्मा,और अंजलि शर्मा ने किया। छात्राओं को सम्बोधित करते हुए कॉलेज प्राचार्य डॉ अमित कुमार राय ने कहा विदाई से कष्ट तो बहुत होता है, लेकिन विदाई अग्रतर जीवन के लिए सफल परम्परा है।डॉ देवेन्द्र यादव ने छात्राओं के उज्ज्वल भविष्य की कामना करते हुए कहा कि –
विदाई तो है दस्तूर जमाने का पुराना, पर जहां भी जाना अपनी छाप कुछ ऐसे छोड़ जाना कि हर कोई गुनगुनाए तुम्हारा ही तराना।” 2- ”सोच तो आपकी होगी, मगर आवाज देंगे हम, ख्वाब तो आपने देखा, मगर आगाज देंगे हम… विदाई पर हमारी ओर से उपहार इतना है, इरादे आपके होंगे, मगर परवाज़ देंगे हम।” डॉ नंदकिशोर तिवारी के कहा कि शिक्षक और सडक दोनो एक जैसे होते है; खुद जहाँ हैं वहीं पर रहते हैं; पर अपने शिष्यों को उनकी मंजिल पहुँचा देते है!!
इस अवसर पर कॉलेज की तरफ से छात्राओं किशु मिश्रा अर्चना ,तन्नू सिंह सिवनी सिंह ने मनमोहक नाटक का भी मंचन किया जिसका शीर्षक था दहेज लेना और देना अभिशाप है। नारी शक्ति को दर्शाते हुए छात्राओं द्वारा ग्रुप नृत्य भी प्रस्तुत किया गया।इस अवसर पर डॉ पुनिता मिश्रा, डॉ रितेश श्रीवास्तव, डॉ सतेन्द्र पाल, डॉ अनुज पान्डेय, डॉ संतोष प्रजापति, डॉ राजेश राव,डॉ सुमित पाठक, सतीश तिवारी,संजू सिंह, आदि प्रवक्ता गण एवं सत्यप्रकाश उपाध्याय, मनोज राय, शभाजीत यादव, विकाश शाह, कर्मचारी गण उपस्थित रहे।