Deoria News देवरिया टाइम्स
क्षेत्र के नागा बाबा उच्चतर माध्यमिक विद्यालय के प्रांगण में आयोजित खेल कूद प्रतियोगिता का शुभारम्भ मुख्य अतिथि अध्यक्ष जिलापंचायत गिरीश चन्द्र तिवारी तथा विशिष्ट अतिथि अजीत कुमार सिंह, बीईओ राजेश कुमार यादव तथा प्रबंधक राजेश कुमार सिंह ने सरस्वती प्रतिमा पर पुष्प अर्पित कर किया। प्रतियोगिता की शुरुआत दौड़ प्रतियोगिता से हुई। जिसमें प्राथमिक वर्ग में बालक- बालिका तथा जूनियर वर्ग में बालक बालिका वर्ग में खेल कूद आयोजित किया गया।
विजेता खिलाड़ियों तथा टीम को मेडल व प्रशस्ति पत्र देकर पुरस्कृत किया गया। प्राथमिक वर्ग के बालिका वर्ग में खो खो में कुरमौटा ने दूसरा तथा मोतीपुर ने पहला स्थान हासिल किया। कबड्डी में डेमुसा को प्रथम तथा मोतीपुर को दूसरा स्थान मिला। बालक वर्ग में खो खो खेल में कुरमौटा को दूसरा तथा मोतीपुर टिकैत को पहला स्थान मिला। कबड्डी में कुरमौटा को दूसरा तथा मोतीपुर को पहला स्थान प्राप्त हुआ। पीटी में हतवा बाजार की टीम को प्रथम पुरस्कार मिला। योगा में कुरमौटा की टीम को पहला स्थान प्राप्त हुआ। जूनियर वर्ग में कुरमौटा घुरी को प्रथम तथा भरहेचौरा को दूसरा स्थान मिला। कबड्डी में मोतीपुर को प्रथम कुरमौटा को दूसरा स्था मिला। बालिका वर्ग में खो खो में मोतीपुर को पहला तथा कुरमौटाघुरी को दूसरा स्थान मिला। कबड्डी में कुरमौटा को प्रथम तथा मोतीपुर को दूसरा स्थान मिला।
समूह गान में कुरमौटा घुरी की टीम को प्रथम तथा मोतीपुर की टीम को दूसरा स्थान प्राप्त हुआ। लोकगीत में आयुषी की टीम को प्रथम पुरस्कार मिला। इसके अलावा प्राथमिक तथा जूनियर वर्ग में 50, सौ, दो सौ, चार सौ तथा छह सौ मीटर की दौड़, लम्बी कूद, उंची कूद में विजयी प्रतिभागियों को पुरस्कृत किया गया। इस अवसर पर मुख्य अतिथि ने कहा कि क्षेत्र की मेधाओं को निखरने का अवसर ऐसी प्रतियोगिताओं से मिलता है। अतिथियों को स्मृतिचिन्ह आदि देकर सम्मानित किया गया। कार्यक्रम में प्रमुख रुप से प्राथमिक शिक्षक संघ के जिलामंत्री अवनीश कुमार दीक्षित,ब्लाक अध्यक्ष ओपी शुक्ल, जिलाउपाध्यक्ष स्वतंत्र तिवारी, ब्लाक अध्यक्ष आशुतोष पति त्रिपाठी, ताहिर अहमद, मंत्री रामनिवास यादव, छेदी लाल यादव, आशुतोष गुप्त, व्यास मुनि पाण्डेय, राज्यशैक्षिक महासभा के ब्लाक संयोजक वीरेन्द्र यादव, नागेश मणि, नीतिश दीक्षित, व्यायाम शिक्षक रामदरश यादव, राय सुधांशु, नंदेश मिश्र, यामिनी राय, पूजा गुप्ता, अर्चना शुक्ला,छोटे लाल यादव आनंद पाण्डेय, अवधेश रावत, कमलेश रावत, ओपी तिवारी, अरुण मिश्र, प्रमोद कुमार ओझा, बृजेश यादव, जेपी चौरसिया, अविनाश यादव, सुरेश यादव, सतीश चन्द्र चतुर्वेदी, वशिष्ठ यादव आदि प्रमुख रुप से उपस्थित रहे। कार्यक्रम का संचालन अजय दीक्षित तथा मारुति नंदन मिश्र ने किया।
- मतदाता जागरुकता की दिलायी गयी शपथ
खेल कूद कार्यक्रम के तहत अध्यक्ष जिलापंचायत गिरीश चन्द्र तिवारी तथा सदस्य अजीत कुमार सिंह ने मौके पर उपस्थित बच्चों, शिक्षकों तथा अभिभावकों को मतदाता पुनरीक्षण कार्यक्रम के तहत नया नाम जुड़वाने तथा विशेष बूथ के दौरान बूथ पर नाम जोड़ने को लेकर सभी को जागरुक किया गया। इसके अलावा मतदाता शपथ भी दिलायी गयी।