Deoria News देवरिया टाइम्स। जिले के भटनी अस्पताल व थाने रोड में स्थित थर्माकोल से दोना-पत्तल बनाने वाली एक फैक्टरी के गोदाम में सोमवार की भोर में आग लग गई। जिसमें करीब 15 लाख का सामान जलकर राख हो गया।
सूचना पर पहुंची पुलिस और स्थानीय लोगों ने एक घंटे की कड़ी मशक्कत के बाद आग पर काबू पाया, लेकिन तब तक सारा सामान जल चुका था। शार्ट सर्किट से आग लगने की संभावना जताई जा रही है।
वही फैक्टरी मालिक ने पुलिस को तहरीर देकर इसे साजिश बताकर जांच कराने की मांग की है।भटनी के धर्मखोर बाबू तिवारी टोला गांव निवासी अशोक कुमार तिवारी अस्पताल व थाना रोड में कामाख्या इंटर प्राइजेज नाम से दोना-पत्तल बनाने की फैक्टरी चलाते हैं। इसी में उनका गोदाम भी है, जहां फैक्टरी के रा-मटेरियल रखा जाता है। इन दिनों वह किसी काम से मुंबई में हैं। इसके चलते कई दिनों से फैक्टरी बंद थी।सोमवार की भोर में फैक्टरी के आसपास मकान बनवाकर रह रहे लोगों ने गोदाम से धुंआ निकलता देखा।
लोगों ने इसकी जानकारी अशोक को दी। फैक्टरी मालिक ने अपने भाई को फोन कर मौके पर भेजा। तभी सूचना पर पुलिस भी पहुंची और स्थानीय लोगों के सहयोग से आग बुझाने का प्रयास होने लगा।करीब एक घंटे की कड़ी मशक्कत के बाद आग पर काबू पाया गया। आग में दोना-पत्तल, प्लेट व अन्य रा-मटेरियल जलकर राख हो गया। फैक्टरी मालिक ने आग में करीब 15 लाख रुपये का नुकसान होने की बात कही है। पुलिस व लोगों ने आग लगने की वजह शार्ट सर्किट बताया है जबकि फैक्टरी मालिक ने इसे साजिश का हिस्सा बताया है।
फैक्टरी मालिक के भाई ने पुलिस को तहरीर देकर इसकी जांच करने की मांग की है। एसओ डॉ महेंद्र कुमार ने बताया कि दोना-पत्तल फैक्टरी गोदाम में शॉर्ट सर्किट से आग लगी थी। स्थानीयों लोगों के साथ मिलकर आग पर काबू पाया गया है।