भटनी/देवरिया टाइम्स।
शनिवार को राष्ट्रीय शैक्षिक महासंघ,विकासखंड भटनी का प्रतिनिधिमंडल ब्लॉक-संयोजक वीरेंद्र यादव के नेतृत्व में खंड शिक्षा अधिकारी राजेश यादव से मिला व पत्रक सौंप विभिन्न शिक्षक समस्याओं जैसे- हाफ डे CL की सुविधा,प्रतिवर्ष 30 EL की सुविधा,विपरीत मौसम में विलंब की स्थिति में बेहतर विकल्प,पुरानी पेंशन व्यवस्था बहाली,प्रतिकर अवकाश की पुर्नबहाली,मान्यता विहीन विद्यालयों के संचालन पर नकेल कसने,नवीन नामांकन में 6 वर्ष की बाध्यता को समाप्त करने,पुराने शिक्षक संकुल के स्थान पर नए शिक्षक संकुलों का चयन करने,राज्य कर्मचारियों की भांति कैशलेस चिकित्सा सुविधा देने हेतु मांग की।
ब्लॉक संयोजक द्वारा ऑनलाइन छात्र उपस्थिति,ऑनलाइन रजिस्टर मेंटेनेंस,ऑनलाइन अध्यापक उपस्थिति आदि का विरोध किया गया। इस दौरान सौरभ राय, राहुल गौड़, परवेज आलम,रजनीश त्रिपाठी, नितेश दीक्षित,नागेश मणि, कृपा नारायण, विनीत कुमार संदीप तिवारी समेत अन्य शिक्षक मौजूद रहे।