Deoria News:भटनी। क्षेत्र के जिगिना मिश्र निवासी शिक्षक राजेन्द्र मिश्र की बेटी अंजली अमेरिका स्थित वेक फारेस्ट विश्वविद्यालय में शोध कार्य में आमंत्रित की गयी हैं। छह माह तक वह इस विश्वविद्यालय में अपना शोध कार्य पूर्ण करेंगी। उनके इस सफलता पर गांव में हर्ष का माहौल है। अंजली मिश्र का परिवार गोरखपुर में रहता है।
इसके पूर्व भी वह तीन माह के लिए स्वीडन में शोध कार्य के लिए आमंत्रित हो चुकी हैं।
पेशे से शिक्षक राजेन्द्र मिश्र का परिवार गोरखपुर में ही रहता है। उनकी बेटी अंजली मिश्र बनारस हिन्दू विश्वविद्यालय के अकार्बनिक रसायन विभाग में डॉ कमलेश कुमार के निर्देशन में शोध कार्य कर रही हैं। वह पिछले साल स्वीडन स्थित एक विश्वविद्यालय में तीन माह के लिए शोध कार्य करने गयी थीं। अमेरिका स्थित वेक फारेस्ट विश्वविद्यालय से उन्हे 1 जुलाई से 31 दिसम्बर 2024 तक शोध के लिए आमंत्रित किया गया है। 28 जून को वह वाराणसी से अमेरिका के लिए रवाना होंगी। अंजली मिश्र की प्रारम्भिक पढ़ाई गोरखपुर से हुई। बीएससी तथा एमएससी की पढ़ाई बीएचयू से पूरी की। जेआरएफ की परीक्षा पास करने के बाद वह बी एच यू से ही डॉ कमलेश कुमार के निर्देशन में वह शोध कार्य कर रही हैं। अंजली मिश्र के पति डॉ गौरव मिश्र भी अमेरिका से ही शोध कर रहे हैं।
भाई आशुतोष मिश्र मदनमोहन इंजी विश्वविद्यालय गोरखपुर से बीटेक की पढ़ाई कर रहा है। अंजली की इस सफलता पर दादा रमेश मिश्र, दादी सीता मिश्र, श्रीश मिश्र, शिवाकान्त मिश्र, कृष्णाकान्त मिश्र, संजय मिश्र, मृत्युन्जय कुमार मिश्र, बैजनाथ मिश्र, अमरनाथ मिश्र, अविनाश कुमार, प्रदीप मिश्र, मुक्तिनाथ मिश्र, विधायक सुरेन्द्र चौरसिया, जिलापंचायत सदस्य अजीत कुमार सिंह, उपेन्द्र त्रिपाठी, नगर पंचायत अध्यक्ष विजय कुमार गुप्त, सोहन मिश्र, मुक्ति नाथ मिश्र आदि ने बधाई दी है।