1 / 3
Caption Text
2 / 3
astha
3 / 3
ssmall

भटनी। स्थानीय विकास खंड के जिगिना मिश्र में सोमवार को समाजसेवी स्व० रामदुलार मिश्र के 14 वीं पुण्यतिथि पर्यावरण जागरूकता कार्यक्रम के तहत मनाई गई। कार्यक्रम में पवहारी महराज कौशलेंद्र दास ने पौधारोपण किया। उन्होंने पेड़ पौधों की रक्षा करने को मानव का धर्म बताया। पर्यावरण को सुरक्षित रखने के लिए पौधरोपण आवश्यक है। इससे वातावरण शुद्ध रहता है और ऑक्सीजन की पूर्णता बनी रहती है। जीवन को बचाने के लिए आक्सीजन की आवश्यकता है।


वन क्षेत्राधिकारी कौशल किशोर तिवारी ने कहा कि पीपल, पाकड़, नीम, बरगद आदि वृक्षों की रक्षा करना होगा। यदि हम पौधों को रोपते हैं तो उनकी रक्षा करना भी हमारा धर्म है। ज्योतिषाचार्य पं. धनंजय पांडेय ने कहा कि एक वृक्ष लगाना दस पुत्र के समान है। पौधारोपण से ही पर्यावरण की रक्षा की जा सकती है। इस मौके पर नीम आम पीपल, पाकड़ सहजन आदि के पौधे रोपे गए।कार्यक्रम में ग्राम प्रधान प्रतिनिधि दीपू मिश्र, नवीन मिश्र, महानारायण मिश्र, विनोद मिश्र, मोहन तिवारी, राकेश मिश्र, सोहन मिश्र आदि मौजूद रहे।

WhatsApp Group Join Now
Telegram Group Join Now
Instagram Group Join Now

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here