1 / 3
Caption Text
2 / 3
astha
3 / 3
ssmall

देवरिया टाइम्स। सड़क हादसे में घायल शिक्षक की इलाज के दौरान सोमवार की रात मौत हो का इलाज गोरखपुर निजी अस्पताल गई। शिक्षक की मौत की जानकारी पर परिवार, गांव व शिक्षक समाज शोकाकुल है। अभी पीड़ित परिवार दुख मना ही रहा था कि तभी बुधवार को पुलिस ने मृत शिक्षक पर केस दर्ज करा दिया। परिवारीजनों ने इसकी शिकायत जिलाधिकारी से करने की बात कही है।

बांसघांटी गांव निवासी अरविंद राय गांव के प्राथमिक विद्यालय पर प्रधानाध्यापक थे। वह परिवार के साथ देवरिया रहते थे। 22 फरवरी को वह देवरिया से बांस घांटी विद्यालय पर ड्यूटी जा रहे थे। भटनी के अमवा तिवारी गांव के सामने शिक्षक और धर्मखोर बाबू निवासी राम तपेश्वर की बाइक की टक्कर हो गईं। इसमें दोनों लोग गम्भीर रूप से घायल हो गए। दोनों का इलाज गोरखपुर के निजी अस्पताल में चल रहा था कि सोमवार की रात शिक्षक अरविंद राय की मौत हो गई। गमगीन पूरा परिवार इसका शोक मना रहा था कि बुधवार शाम राम तपेश्वर के बेटे के तहरीर पर पुलिस ने मृतक शिक्षक पर केस दर्ज करा दिया।

पीड़ित परिवार ने कहा कि मृतक के परिजनों की तहरीर पर पुलिस ने कोई कार्रवाई नहीं की जबकि घायल व्यक्ति की तहरीर पर मृतक पर केस दर्ज कर लिया। उन्होंने इसकी शिकायत जिलाधिकारी व एसपी से करने की बात कही है।

एसओ श्यामानंद राय ने बताया कि दो लोगों के बीच बाइक की टक्कर हुई थी। उसी में केस दर्ज हुआ है। शिक्षक की मौत हो गई है। इसकी जानकारी नहीं थी ।

credit: अमर उजाला

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here