Deoria News: सोमवार को देवरिया के भाटपाररानी क्षेत्र में अपने साले को गांव छोड़ने जा रहे बहनोई की सड़क हादसे में मौत हो गई,जबकि साला घायल हो गया। घटना करीब शाम 5 बजे की बताई जा रही है। वाहन से टकराते ही बाइक में आग लग गई। सूचना मिलने पर पहुची पुलिस की टीम ने घायलों को सीएचसी पहुचाया। वही बहनोई के शव को पुलिस ने पीएम के लिए देवरिया भेज दिया।
जानकारी के मुताबिक,खुखुदू थाना क्षेत्र सठियांव गांव निवासी रामायन प्रसाद के पुत्र जितेंद्र (38) मर्चेंट नेवी में अफसर हैं। वह गांव आया थे। अपने साले मोहित कुमार (25) को लेकर सोमवार शाम करीब पांच बजे बाइक से अपनी ससुराल खामपार के बरईपार पांडेय गांव जा रहे थे। वह सलेमपुर भाटपार रानी मार्ग पर बड़वा टोला गांव के समीप पहुंचे थे कि भाटपार रानी के तरफ से आ रही लोडर से जोरदार टक्कर हो गई। इससे बाइक एक दूसरी बाइक को टक्कर मारते हुए सड़क के किनारे गिरकर धू-धू कर जलने लगी। हादसे में बाइक चला रहे मर्चेंट नेवी के चीफ अफसर जितेंद्र की मौके पर मौत हो गई। जबकि बाइक पर बैठे उनके साले मोहित व दूसरी बाइक का चालक बड़वा टोला गांव निवासी अजय साहनी पुत्र मुनीब साहनी घायल हो गए। सूचना पर पहुंची कोतवाली पुलिस ने घायलों को सीएचसी पहुंचाया। जहां डॉक्टर ने प्राथमिक उपचार के बाद उनकी हालत गंभीर देख जिला चिकित्सालय रेफर कर दिया।
उधर मौत की खबर सुन कर पहुंचे परिजनों का रो रोकर बुरा हाल है। पुलिस ने शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया। कोतवाल उमेश कुमार बाजपेई ने बताया कि हादसे में एक बाइक चालक मर्चेंट नेवी के चीफ अफसर की मौत हो गई। दो घायलों का अस्पताल इलाज भिजवाया गया है। मृतक को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया गया है। मौत के बाद मृतक की पत्नी मीरा देवी, सात साल की बेटी जान्हवी व भाई धीरेंद्र व पिता रामायन प्रसाद का रो रो कर बुरा हाल है।