Home बिहार Bihar Teacher Vacancy 3.0बीपीएससीः आवेदन और परीक्षा की तारीखों का हुआ ऐलान,तीसरे चरण की शिक्षक भर्ती परीक्षा सात मार्च से

Bihar Teacher Vacancy 3.0बीपीएससीः आवेदन और परीक्षा की तारीखों का हुआ ऐलान,तीसरे चरण की शिक्षक भर्ती परीक्षा सात मार्च से

0


Bihar Teacher Vacancy 3.0:बिहार लोक सेवा आयोग ने तीसरे चरण की शिक्षक भर्ती परीक्षा की घोषणा कर दी है। इस चरण में करीब 87 हजार पदों पर नियुक्ति होगी। आवेदन की प्रक्रिया 10 फरवरी से शुरू हो जाएगी। इसकी अंतिम तारीख 17 फरवरी होगी। परीक्षा सात मार्च से 17 मार्च तक होगी। इस बार भी प्राथमिक से लेकर उच्च माध्यमिक तक के विद्यालयों में नियुक्ति के लिए परीक्षा आयोजित की जाएगी। होली के पहले ही रिजल्ट आने की संभावना है।

बीपीएससी के अध्यक्ष अतुल प्रसाद ने कार्यालय कक्ष में मंगलवार को प्रेस कॉन्फ्रेंस में बताया कि शिक्षा विभाग से परीक्षा कराने का प्रस्ताव आया है। रिक्तियों की वास्तविक संख्या प्राप्त नहीं हुई है। हालांकि रिक्तियां अच्छी खासी की संख्या में होने की उम्मीद है। उन्होंने बताया कि इस परीक्षा को पूरक परीक्षा के तौर पर देखा जा रहा है। इसमें एक से पांच (प्राथमिक), छह से आठ (मध्य), नौवीं से दसवीं (माध्यमिक) और ग्यारहवीं से बारहवीं (उच्च माध्यमिक) कक्षा तक के शिक्षकों की रिक्तियां निकाली जाएंगी।

अध्यक्ष के मुताबिक, इस बार शिक्षा विभाग और एससी-एसटी कल्याण विभाग के अंतर्गत आने वाले विद्यालयों के लिए रिक्तियां निकाली जाएंगी। इसमें अपीयरिंग अभ्यर्थियों को मौका नहीं दिया जाएगा। आवेदन वैसे ही अभ्यर्थी कर सकते हैं जो पहले से एसटीईटी. सीटेट, सीटीईटी पास हैं। नए उम्मीदवारों को किसी तरह का मौका नहीं दिया जाएगा। उनके लिए चौथे चरण की परीक्षा अगस्त में आयोजित की जाएगी। ढाई घंटे की होगी परीक्षा बीपीएससी अध्यक्ष ने बताया कि तीसरे चरण की परीक्षा में एक ही पेपर होंगे। यह परीक्षा ढाई घंटे की होगी। निगेटिव मार्किंग नहीं होगी। भाग-एक में भाषा की परीक्षा होगी। भाग-2 सामान्य अध्ययन और भाग तीन संबंधित विषय का होगा। भाग एक क्वालिफाइंग विषय होगा। इसमें 30 अंकों के 30 प्रश्न पूछे जाएंगे। सामान्य अध्ययन में 40 प्रश्न होंगे और हर प्रश्न के सही उत्तर के लिए एक-एक यानी कुल 40 अंक होंगे। वहीं जिस विषय के शिक्षक बनेंगे, उस विषय से 80 अंक के 80 सवाल पूछे जाएंगे। भाषा में क्वालिफाई करने के बाद ही मेधा सूची बनाई जाएगी। एक ही बुकलेट में तीनों भाग के प्रश्न होंगे। परीक्षा का सिलेबस एनसीईआरटी और एससीआरटी से होगा।
परीक्षा कार्यक्रम

आवेदन 10 से 17 फरवरी तक परीक्षा 7 से 17 मार्च तक

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Open chat
Hello
Can we help you?
Exit mobile version