Deoria News: देवरिया टाइम्स। मुख्य विकास अधिकारी रवींद्र कुमार ने बताया है कि उ0प्र0 भवन एवं अन्य सन्निर्माण कर्मकार कल्याण बोर्ड के अन्तर्गत ऐसे मनरेगा मजदूर जो 01 वर्ष में 90 दिन कार्य कर चुके है, लेकिन उनका पंजीयन नही हुआ है, उनका पंजीकरण कराये जाने हेतु ब्लाकवार प्रातः 10 बजे से सायं 05 बजे तक कैम्प आयोजित किया जायेगा। समस्त खण्ड विकास अधिकारी अपने-अपने ब्लाकों में आवर्त मनरेगा श्रमिकों का सहज जन सेवा केन्द्र, कामन सर्विस सेन्टर के माध्यम से निर्धारित तिथि व समय पर पंजीकरण कराना सुनिश्चित करेंगें। समस्त बीडीओ आवश्यक अभिलेख, पैम्पलेट, बैनर के साथ उक्त तिथि को निर्धारित समय से पंजीयन स्थल पर पहुंचकर प्रचार प्रसार एवं पंजीयन करने हेतु आवश्यक कार्यवाही सुनिश्चित करेगें तथा किसी भी जानकारी के लिए श्रम प्रवर्तन अधिकारी के मोबाइल नम्बर 9140469647, जिला प्रबंन्धक सहज जन सेवा केन्द्र मोबाइल नम्बर 9140536635 पर सम्पर्क किया जा सकता है। उन्होंने कैम्प के आयोजन हेतु उपायुक्त श्रम एवं रोजगार(मनरेगा) को नोडल अधिकारी नामित किया है।
मुख्य विकास अधिकारी ने बताया है कि 03 जनवरी को ब्लाक बनकटा, भाटपाररानी, लार एवं भटनी में कैम्प का आयोजन किया जायेगा। इसी प्रकार 04 जनवरी को ब्लाक भलुअनी, बरहज, भागलपुर, सलेमपुर, 05 जनवरी को तरकुलवां, देसही देवरिया, पथरदेवा एवं रामपुर कारखाना में कैम्प का आयोजन किया जायेगा। उन्होंने पंजीयन हेतु आवश्यक अभिलेख के विवरण में बताया है कि श्रमिक का एक पासपोर्ट साइज फोटो, श्रमिक व उसके परिवार का आधार कार्ड की छायाप्रति स्व प्रमाणित, श्रमिक का बैंक पासबुक की छायाप्रति स्वप्रमाणित, विगत एक वर्ष में कम से कम 90 दिन कार्य किये जाने का नियोजन प्रमाण पत्र, राशन कार्ड की छायाप्रति पंजीयन हेतु अनिवार्य किया गया है। पंजीयन शुल्क 01 वर्ष के लिए 40 रुपये, 02 वर्ष के लिए 60 रुपए एवं 03 वर्ष के लिए 80 रुपए प्रत्येक श्रमिक के लिए जमा करना होगा। श्रमिक की आयु 18 से 60 वर्ष के मध्य होना एवं ओटीपी के लिए मोबाइन नम्बर अनिवार्य है।