Deoria News देवरिया टाइम्स।
बिल एंड मिलिन्डा गेट्स फाउन्डेशन (बीएमजीएफ) की टीम ने हेल्थ एंड बेलनेस सेंटर लेबकनी और हेल्थ एंड बेलनेस सेंटर सिरजम तथा सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र (सीएचसी) रुद्रपुर का किया दौरा । स्वास्थ्य विशेषज्ञों की टीम ने सीएचसी पर विभन्न कार्यक्रमों का संचालन देखा और लबकनी में फाइलेरिया नेटवर्क ग्रुप के सदस्यों से संवाद भी किया ।
टीम ने जच्चा-बच्चा वार्ड देखने के अलावा मातृ शिशु स्वास्थ्य, परिवार नियोजन और नियमित टीकाकरण जैसे कार्यक्रमों के बेस्ट प्रैक्टिसेज का अध्ययन भी किया । वहीं सीएमओ कार्यालय के धनवंतरि सभागार में जिलाधिकारी जितेंद्र प्रताप सिंह क़ी अध्यक्षता में आयोजित बैठक में शामिल होकर जिले की स्वास्थ्य सेवाओं का हाल जाना।
जिलाधिकारी ने बीएमजीएफ की टीम का आभार व्यक्त किया और जनपद की स्वास्थ्य सुविधाओं की बेहतरी के लिए उनकी विशेषज्ञता पूर्ण सहायता के लिए अनुरोध किया।जिलाधिकारी ने कहा कि विशिष्ट भौगोलिक विशेषताओं वाले जनपद में सीमित संसाधनों के साथ 3 मिलियन से अधिक की आबादी को समुचित स्वास्थ्य सुविधाएं उपलब्ध कराना चुनौतीपूर्ण कार्य है। ऐसे में विभिन्न देशों में स्वास्थ्य सुविधाओं को उन्नत करने में योगदान देने वाली बीएमजीएफ का सक्रिय सहयोग हैल्थ इंफ्रास्ट्रक्चर को बेहतर करने में सहायक होगा।
बीएमजीएफ की शीर्ष अधिकारी एवं हैल्थ सिस्टम डायरेक्टर ट्रेसी मैक्नेल ने जनपद की सीएचसी, हेल्थवेलनेस सेंटर, हेल्थकेयर सेंटर की सराहना की। उन्होंने कहा कि बीएमजीएफ फाउंडेशन जनपद की स्वास्थ्य सुविधाओं को बेहतर करने में हर संभव सहयोग करेगा। डिप्टी डायरेक्टर क्रिस वोल्फ ने टीकाकरण कार्यक्रम, पोषण, फैमिली प्लानिंग, आशा एवं आंगनबाड़ी कार्यकत्रियों द्वारा किये जा रहे सकारात्मक कार्यों का उल्लेख किया।
सीएमओ डॉ. राजेश झा ने बताया कि टीम के विजिट का उद्देश्य यहां पर चल रहे कार्यक्रमों की लर्निंग करना था ताकि बेस्ट प्रैक्टिसेज को अन्य स्थानों पर भी लागू किया जा सके। बीएमजीएफ टीम से ट्रेसी मैकनेल, डॉ. रजनी वेद , डेनियले, एथन और विशाल डोगरा, प्राची ओरा ने हेल्थ एंड बेलनेस सेंटर लबकनी और रुद्रपुर सीएचसी का विजिट किया । उनका सहयोग उत्तर प्रदेश टेक्निकल सपोर्ट यूनिट (यूपीटीएसयू) से जॉन और डॉ. अर्चना ने किया। एक अन्य टीम ने सिरजम हेल्थ एंड वेलनेस सेंटर का भी दौरा किया जिसमें क्रिश वोल्फ, जेफरी स्मिथ, इथानवांग और डॉ संजीव शामिल रहे। वहां पर हेल्थ एंड वेलनेस सेंटर का संचालन देखा गया और उपस्थित सीएचओ और एएनएम के साथ संवाद किया गया ।
टीम सबसे पहले हेल्थ एंड बेलनेस सेंटर गई और और वीएचएनडी सत्र का संचालन देखा तत्पश्चात पंचायत भवन में फाइलेरिया नेटवर्क ग्रुप की बैठक में प्रतिभाग किया और फाइलेरिया उन्मूलन में उनके सहयोग को सराहा । इसके बाद टीम ने आशा कार्यकर्ताओं से प्रसव, मातृ शिशु मृत्यु, व्यवहार परिवर्तन, परिवार नियोजन की महत्ता, नवजात शिशु की देखरेख जैसे मुद्दों पर बात की और आशाओं द्वारा दी जा रही सेवाओ की प्रशंशा की । इसके बाद टीम के सदस्य प्रसव कक्ष पहुंचे और वहां पर स्टॉफ नर्स से उपलब्ध सुविधाओं के बारे में जानकारी ली। यहाँ जाना कि किस प्रकार नियमित टीकाकरण कार्यक्रम के तहत गुणवत्तायुक्त टीके उपलब्ध कराए जा रहे हैं। टीम ने परिवार नियोजन काउंसिलिंग कक्ष पहुंच कर जानने का प्रयास किया कि स्थानीय स्तर पर दंपति के बीच लोकप्रिय साधन कौन सा है । कार्यक्रम के बाधाओं आदि के बारे में जानकारी प्राप्त की।
इस अवसर पर मेडिकल कालेज के प्राचार्य डॉ. राजेश बरनवाल, सीएमएस डॉ एचके मिश्रा, एसीएमओ डॉ. बीपी सिंह, सुरेन्द्र सिंह, डॉ राजेंद्र प्रसाद, डॉ. संजय चंद, जिला मातृ स्वास्थ्य परामर्शदाता विश्वनाथ मल्ल, डीपीएम पूनम, डीसीपीएम राजेश गुप्ता समेत यूपीटीएसयू, पाथ और सीफार संस्था के प्रतिनिधिगण मौजूद रहे।