BPSC TRE-2: बिहार शिक्षक भर्ती चरण-2 के लिए विज्ञापन जारी,चैयरमैन ने आवेदन की तारीख समेत कुल सीट की दी जानकारी

0

Deoria Times/Job Desk

बिहार लोक सेवा आयोग (BPSC) ने शनिवार को दूसरे चरण के अध्यापक नियुक्ति परीक्षा का एलान किया। इसके आवेदन की नई तारीख की भी घोषणा की गई।बीपीएससी चैयरमैन अतुल प्रसाद ने प्रेस वार्ता को संबोधित करते हुए कहा कि ऑनलाइन आवेदन 5 नवम्बर से स्वीकार किए जाएंगे । शाम तक आवेदन के लिंक एक्टिव हो जाएंगे दिसंबर में होगी परीक्षा परीक्षा 7, 8, 9 और 10 दिसंबर को होगी। एक ही पाली में भाषा, समान्य अध्ययन और विषय की परीक्षा होगी। अधिक जानकारी के लिए https://www.bpsc.bih.nic.in/ लिंक पर जाकर जानकारी प्राप्त कर सकते हैं।

यह है कुल पदों की जानकारी

मध्य विद्यालय (वर्ग 06-08 तक) के विद्यालय अध्यापक के लिये कुल पद- 31,982

माध्यमिक विद्यालय (वर्ग 09-10 तक) के विद्यालय अध्यापकों के लिये कुल पद- 18877

माध्यमिक विद्यालय (वर्ग 09-10 तक) के विशेष विद्यालय अध्यापकों के लिये कुल पद- 270

उच्च माध्यमिक विद्यालय (वर्ग 11-12 तक) के विद्यालय अध्यापकों के लिये कुल पद- 18577

पिछड़ा वर्ग एवम् अति पिछड़ा वर्ग कल्याण विभाग के अन्तर्गत प्रारंभिक शिक्षक (प्रशिक्षित) वर्ग 6 से 08 तक के लिए कुल पद- 234

माध्यमिक शिक्षक (स्नातक प्रशिक्षित) (TGT) वर्ग 9 से 10 तक के लिए कुल पद- 248

उच्च माध्यमिक शिक्षक (स्नातकोत्तर प्रशिक्षित) (PGT) वर्ग 11 से 12 तक के लिए कुल पद- 403

प्रधानाध्यापक के लिये कुल पद – 31

ऐसे होगी परीक्षा

भाषा (अर्हता) – भाग I 30 अंक का होगा (Qualifying)

सामान्य अध्ययन भाग II -40 अंक का होगा।

विषय भाग III – 80 अंक का होगा।

ऑनलाईन आवेदन पत्र भरने से संबंधित तिथि

1. निबंधन एवम् भुगतान प्रारंभ करने की तिथि- 05.11.2023-14.11.2023

2. विलम्ब शुल्क के साथ निबंधन एवम् भुगतान की अंतिम तिथि- 17.11.2023

3. ऑनलाईन आवेदन प्रारंभ करने की तिथि – 10.11.2023

4- ऑनलाईन आवेदन भरने की अंतिम तिथि- 25.11.2023

एक लाख 20 हजार सीटों पर नियुक्ति की घोषणा

मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने द्वितीय चरण के लिए एक लाख 20 हजार सीटों पर नियुक्ति की घोषणा की थी। इसके आधार पर पहले चरण में प्राथमिक शिक्षकों के रिक्त सीटों को भी दूसरे चरण में शामिल करने की संभावना बढ़ गई है।

द्वितीय चरण में अपीयरिंग अभ्यर्थी को मौका नहीं दिया जाएगा

द्वितीय चरण में किसी भी योग्यता व आहर्ता के लिए अपीयरिंग अभ्यर्थी को मौका नहीं दिया जाएगा। केंद्रीय विद्यालय संगठन की ओर से कोलकाता में आयोजित एक भारत, श्रेष्ठ भारत प्रतियोगिता में पटना संभाग को दूसरा स्थान हासिल हुआ है।

शिक्षक भर्ती चरण-2 में डिग्रीधारी अभ्यर्थियों को ही मिलेगा मौका

बीपीएससी शिक्षक भर्ती चरण-2 के परीक्षा नियंत्रक सत्यप्रकाश शर्मा ने बड़ी जानकारी देते हुए बताया कि इस बार तीन चरणों में आवेदन की प्रक्रिया पूरी की जाएगी। सत्यप्रकाश शर्मा ने बताया कि द्वितीय चरण में किसी भी योग्यता व अर्हता के लिए अपीयरिंग अभ्यर्थी को मौका नहीं दिया जाएगा। प्रमाण पत्र अपलोड करने के लिए अभ्यर्थियों को पर्याप्त अवसर दिए जाएंगे।

विज्ञापन देखने के लिए यहा क्लिक करे

https://www.bpsc.bih.nic.in/Advt/NB-2023-11-04-04.pdf

NO COMMENTS

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Open chat
Hello
Can we help you?
Exit mobile version