Deoria News:देवरिया टाइम्स। शुक्रवार की अपरान्ह में भरथुआ-भटनी मार्ग पर एक बड़ा हादसा हो गया ।मोटरसाइकिल से जा रहे ग्राम प्रधान के ऊपर पेड़ की डाली गिर जाने से उनकी मौत हो गई। घटना की सूचना मिलने पर पहुची पुलिस की टीम ने शव को कब्जे में लेकर पीएम के लिए देवरिया भेज दिया। पुलिस की टीम ने उसके बाद ग्रमीणों के साथ मिलकर रास्ता साफ कराया।

जानकारी के मुताबिक,खुखुन्दू थाना क्षेत्र के ग्राम ढ़ढ़या के रहने वाले जनार्दन यादव (50) पुत्र स्व. रामलाल यादव ग्राम पंचायत कोल्हुआ के प्रधान थे। शुक्रवार की अपरान्ह करीब 3:30 बजे वह बाइक से भरथुआ जा रहे थे। वे भटनी-भरथुआ मार्ग पर धोबी गांव के समीप पहुंचे थे कि सड़क के कि लगे जंगली पेड़ की मोटी हरी डाल उनके ऊपर ही गिर गई। इस हादसे में ग्राम प्रधान की पेड़ की डाली से दबकर मौके पर ही मौत हो गई। घटना के बाद आसपास के लोगों की भीड़ जुट गई।घटना की सूचना मिलने पर पहुची पुलिस की टीम ने शव को कब्जे में लेकर पीएम के लिए देवरिया भेज दिया। पेड़ की डाली गुरने से रास्ता बंद हो गया था। । पुलिस की टीम ने उसके बाद ग्रमीणों के साथ मिलकर रास्ता साफ कराया।