1 / 3
Caption Text
2 / 3
astha
3 / 3
ssmall

Deoria News देवरिया टाइम्स। सहायक आयुक्त (खाद्य) -II खाद्य सुरक्षा औषधि प्रशासन, देवरिया रमेश चन्द्र पाण्डेय ने बताया है कि आयुक्त खाद्य सुरक्षा एवं औषधि प्रशासन लखनऊ तथा जिलाधिकारी के आदेश के अनुपालन में खाद्य एवं पेय पदार्थों में अपमिश्रण पर प्रभावी रोकथाम हेतु खाद्य सचल दल, खाद्य सुरक्षा औषधि प्रशासन जनपद देवरिया द्वारा 06 दिसंबर 2022 से 07 दिसंबर 2022 तक 02 दिवसीय अभियान चलाते हुए ,कुल 07 खाद्य एवं पेय पदार्थों के नमूने संग्रहित किया गया ।
विस्तृत विवरण में कसया ढाला देवरिया से अजीत कुमार त्रिपाठी, खाद्य सुरक्षा अधिकारी द्वारा दूध (आनन्दा ब्रांड) का नमूना, रंजन कुमार श्रीवास्तव, खाद्य सुरक्षा अधिकारी द्वारा गाय के दूध का नमूना, सुभेष कुमार खाद्य सुरक्षा अधिकारी द्वारा दूध का नमूना एवं जंगली जलपान मिष्ठान भटनी के प्रतिष्ठान से लड्डू का नमूना मनीष मल्ल द्वारा संग्रहित किया गया।
हनुमान मंदिर राघव नगर देवरिया से श्री संदीप कुमार श्रीवास्तव खाद्य सुरक्षा अधिकारी द्वारा दूध का नमूना संग्रहित किया गया।

भटनी में प्रतिष्ठान से नमूना लेते अधिकारी
भटनी में प्रतिष्ठान से नमूना लेते अधिकारी


तत्पश्चात देवरिया तहसील के इन्दुपुर चौराहे से रंजन कुमार श्रीवास्तव, खाद्य सुरक्षा अधिकारी द्वारा मद्धेशिया किराना की दुकान से नमकीन (अमर ब्रांड) एवं अजीत कुमार त्रिपाठी, खाद्य सुरक्षा अधिकारी द्वारा जीरा पाउडर (पुष्प ब्रांड) का नमूना संग्रहित किया गया। नमूनों के विश्लेषण परिणाम प्राप्त होने के उपरांत Fssa 2006के अन्तर्गत कार्यवाही की जाएगी।
खाद्य सचल दल का नेतृत्व शिवेंद्र, मुख्य खाद्य सुरक्षा अधिकारी द्वारा किया गया ,खाद्य सचल दल में अन्य सदस्य संदीप कुमार श्रीवास्तव , रंजन कुमार श्रीवास्तव , अजीत कुमार त्रिपाठी , सुभेस कुमार मनीष मल्ल शामिल रहे।

WhatsApp Group Join Now
Telegram Group Join Now
Instagram Group Join Now

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here