1 / 3
Caption Text
2 / 3
astha
3 / 3
ssmall

भटनी।

ग्राम प्रधान सहित चार के खिलाफ पुलिस ने धोखाधड़ी व आधा दर्जन धाराओं में केस दर्ज किया है। पिपरा देवराज निवासी राम आशीष उर्फ़ तूफानी की मौत के बाद ग्राम प्रधान अवधेश सिंह ने परिवार रजिस्टर से तूफानी के एकलौते बेटे विजय प्रताप का नाम फड़वाकर अपने तथा भाइयों के नाम से उसकी ज़मीन पर वरासत दर्ज करा लिया। घटना की जानकारी ज़ब विजय के मामा अक्षयवर सिंह को हुई तो उन्होंने इसकी शिकायत की।

प्रधान की इस कृत्य की जानकारी होते ही ग्रामीण लामबंद हो विरोध करने लगे। इस मामले में एसडीएम सलेमपुर अरुण कुमार ने पहले ही लेखपाल को निलंबित कर दिया था। भटनी पुलिस ने मामा अक्षयवर की तहरीर पर ग्राम प्रधान अवधेश सिंह, राम प्रवेश, प्रभुनाथ तथा रामाश्रय के खिलाफ आईपीसी की धारा 419,420,467,468,471,504,506,261 व 120बी के तहत केस दर्ज किया है। ग्रामीणों का आरोप है कि पूरे मामले में ग्राम पंचायत अधिकारी भी संलिप्त हैं जिन्हे जानबूझकर बचाया जा रहा है।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here