देवरिया टाइम्स। मुख्य विकास अधिकारी रवींद्र कुमार की अध्यक्षता में कौशल विकास मिशन के अन्तर्गत संचालित विभिन्न योजनाओं की समीक्षा बैठक विकास भवन के गाँधी सभागार में आहूत की गयी।
वित्तीय वर्ष 2023-24 में एस०एस०डी०एफ० / एस०टी०टी० योजनान्तर्गत 15 संस्थाओं को 2331 युवाओं को प्रशिक्षण कार्य कराने हेतु लक्ष्य आवंटित किया गया है, जिसमें अभी तक मात्र 06 संस्थाओं द्वारा 502 प्रशिक्षार्थियों को नामांकित कर प्रशिक्षण दिया जा रहा है एवं प्रशिक्षण संस्था पीपुल्स जनरल एसोशिएसन, गुरूकुल ज्ञान लर्निंग प्रा०लि०, एकदन्ता एजूकेशन ट्रस्ट, जनसाधारण उत्थान धर्माथ समिति, पीपल ट्री बेन्चर प्रा०लि०, राजकीय आई०टी०आई० बैतालपुर द्वारा प्रशिक्षण कार्य प्रारम्भ नहीं कराये जाने के संबंध में अधोहस्ताक्षरी द्वारा जिला समन्वयक कौशल विकास मिशन देवरिया को निर्देशित किया गया कि उपरोक्त संस्थाओं को अन्तिम नोटिस जारी किया जाए।
उoप्रo कौशल विकास मिशन लखनऊ द्वारा पं0 दीनदयाल उपाध्याय, ग्रामीण कौशल्य योजनान्तर्गत जनपद में प्रशिक्षण कार्य कराने हेतु 15 संस्थाओं को 2336 लक्ष्य आवंटित किया गया है, जिसके सापेक्ष 1399 प्रशिक्षार्थियों को पंजीकृत कर प्रशिक्षण कार्य कराया गया है जिसमें से 1046 प्रशिक्षार्थियों का प्रशिक्षण पूर्ण हो गया है। जिसमे से 667 प्रशिक्षार्थियों को सेवायोजित किया जा चुका है। निर्देश दिया गया कि अवशेष लक्ष्य को तत्काल पूर्ण कराये तथा साथ ही प्रशिक्षित प्रशिक्षार्थियों को अधिक से अधिक सेवायोजित करायें।
बैठक में एस०एस०डी०एफ०/एस०टी०टी० योजनान्तर्गत वित्तीय वर्ष 2022-23 में जनपद को 12 संस्थाओं को 3223 युवाओं को प्रशिक्षण कार्य कराने हेतु लक्ष्य आवंटित किया गया था। जिसके सापेक्ष 2497 युवाओं को प्रशिक्षित किया जा चुका है। जिसमे से मात्र 107 प्रशिक्षार्थियों की सेवायोजन पर मुख्य विकास अधिकारी अप्रसन्नता व्यक्त करते हुए जिला समन्वयक कौशल विकास मिशन देवरिया को निर्देशित किया गया कि योजनान्तर्गत कार्यरत सभी संस्थाओं को अधिक से अधिक प्रशिक्षार्थियों को सेवायोजित कराना सुनिश्चित करायें।
आकांक्षात्मक विकास खण्ड गौरीबाजार में प्रशिक्षण कार्य प्रारम्भ कराने हेतु सुनैना समृद्धि फाउन्डेशन, गोरखपुर एवं जैन आईटी ब्रेन्स प्रा०लि० को निर्देशित किया गया कि नवीन केन्द्र स्थापित करते हुए प्रशिक्षण कार्य प्रारम्भ करना सुनिश्चित करें।
उपरोक्त के संबंध में जिला समन्वयक, कौशल विकास मिशन, देवरिया को निर्देशित किया गया कि लक्ष्य के सापेक्ष प्रशिक्षण कार्य पूर्ण कराये तथा सेवायोजन में प्रगति लाये कम प्रगति हेतु सम्बन्धित संस्थाओं को अन्तिम नोटिस जारी करे तथा जिस संस्था की प्रगति शून्य है उसे तत्काल ब्लैक लिस्ट करने हेतु शासन को अवगत करायें।