देवरिया टाइम्स। अपर जिलाधिकारी(वि/रा) नागेन्द्र कुमार सिंह ने बताया है कि उत्तर प्रदेश राज्य आपदा प्रबन्धन प्राधिकरण लखनऊ द्वारा 01 जून 2023 को मुख्यमंत्री द्वारा उत्तर प्रदेश राज्य आपदा प्रबन्धन प्राधिकरण के भवन के शिल्यान्यास समारोह में बच्चों के लिये वज्रपात व भूकम्प पर रोकच कार्टून फिल्म, आम जनमानश हेतु सर्पदंश विषय पर लघु फिल्म एवं हीटवेव से बचाव सम्बन्धी रेडियों जिंगल का विमोचन किया गया है।

उपरोक्त आपदाओं यथा वज्रपात, भूकम्प एवं सर्पदंश पर निर्मित लघु फिल्मों का जनपद/तहसील/विकास खण्ड/ग्राम पंचायत स्तर पर एवं विद्यालयों में व्यापक प्रचार-प्रसार कराया जाना नितान्त आवश्यक है। उक्त लघु फिल्मों का यूट्यूब लिंक एवं शीर्षक के विवरण में उन्होंने बताया है कि वज्रपात से बचें और बचाय Lightning Do’s & Dont’s Youtube Link:
https://youtu.be/E1r0XSMW6s8, भूकम्प से बचे और बचाये Earthquake Do’s & Dont’s Youtube Link:
https://youtu.be/2jhxqWIGUE, सर्पदंश से बचें और बचायें Snakebite Do’s & Dont’s Youtube Link: https://youtu.be/GWOgmHv0CTK है।
आम जनमानस को जागरूक करने के लिये उपरोक्तानुसार निर्मित लघु फिल्मों का जनपद में व्यापक प्रसार-प्रसार करते हुये कृत कार्यवाही की रिपोर्ट / फीडबैक से कार्यालय को अवगत कराने हेतु उन्होने सभी संबंधित अधिकारियों को निर्देशित किया है।