सीडीओ ने की कृषि एवं कृषि से सम्बन्धित विभागों के साथ समीक्षा बैठक

0

Deoria News देवरिया टाइम्स। कृषि एवं कृषि से सम्बन्धित विभागों के साथ मुख्य विकास अधिकारी रवींद्र कुमार की अध्यक्षता में समीक्षा बैठक विकास भवन, देवरिया में किया गया। बैठक में विकेश कुमार, उप कृषि निदेशक, मु० मुजम्मिल, जिला कृषि अधिकारी, रतनशंकर ओझा, जिला कृषि रक्षा अधिकारी नन्द किशोर, जिला कार्यकारी अधिकारी, मत्स्य, डा घनश्याम वर्मा, भूमि संरक्षण अधिकारी राम सिंह यादव, जिला उद्यान अधिकारी, अधिशासी अभियन्ता ट्यूबवेल, अधिशासी अभियन्ता विद्युत, एवं सहायक अभियन्ता, नहर उपस्थित थे।
उप कृषि निदेशक ने बताया कि लक्ष्य के अनुरुप वर्तमान में बीज एवं उर्वरक की पर्याप्त उपलब्धता है, इसको कृषकों में वितरण कराया जा रहा है इस हेतु मुख्य विकास अधिकारी द्वारा निर्देशित किया गया कि यूरिया की प्रिपोजिशनिंग लक्ष्य- 10000 मिट्रिक टन के सापेक्ष उपलब्धता समय से सुनिश्चित कराया जाय,

तथा बीज की भी संस्थावार उपलब्धता लक्ष्य अनुरुप शत-प्रतिशत करा लिया जाये। जिससे कि किसानो को किसी प्रकार की असुविधा न हो सके, प्रधानमंत्री किसान सम्मान योजना में दिनांक 22 मई, 2023 से 10 जून 2023 तक ग्राम पंचायत स्तर पर शिविर आयोजित कराया जाये और योजना के लाभ से वंचित किसानों को मौके पर ही लाभान्वित कराया जाये। सहायक आयुक्त एवं निबन्धक सहकारिता स्वयं बैठक में अनुपस्थित थे तथा इनका कोई प्रतिनिधि भी बैठक में उपस्थित नहीं था। मुख्य विकास अधिकारी द्वारा इनके स्पष्टिकरण हेतु निर्देशित किया गया है।
अधिशासी अभियन्ता, नलकूप द्वारा बाताया गया कि वर्तमान में यान्त्रिक दोष से 05, तथा विद्युत दोष से 13 नलकूल बन्द है। मुख्य विकास अधिकारी द्वारा निर्देशित किया गया कि अधिशासी अभियन्ता नलकूप एवं अधिशासी अभियन्ता विद्युत आपस में समन्वय स्थापित कर बन्द नलकूप को तीन दिन के अन्दर ठीक कराये अन्यथा व्यक्तिगत उत्तरदायित्व निर्धारित किया जायेगा।


जिला कार्यकारी अधिकारी, मत्स्य द्वारा बताया गया कि किसान क्रेडिट कार्ड योजना में इस वित्तीय वर्ष में आवंटित लक्ष्य 3077 के सापेक्ष अब तक 31 का प्रस्ताव बैंक में प्रेषित किया गया है। साथ ही बताया गया कि मत्स्य सम्पदा योजना में 277.03604 लाख रुपये प्राप्त हुए है, जिसके व्यय की कार्यवाही किया जा रहा है। अधोहस्ताक्षरी द्वारा निर्देशित किया गया कि किसान क्रेडिट कार्ड के लक्ष्य को अभियान चलाकर समय से पूर्ण करा लिया जाये। साथ ही यह भी निर्देश दिया कि प्रधानमंत्री मत्स्य सम्पदा योजना में बजट किस तिथि में आवंटित किया गया।स्पष्ट करें, तथा प्राप्त बजट का समय से व्यय करना सुनिश्चित करें।


जिला उद्यान अधिकारी द्वारा बताया गया कि आर०के०बी०वाई० योजना एवं प्रधानमंत्री कृषि सिचाई योजना में कार्ययोजना अभी प्राप्त नहीं हुआ है। पी०एम०एफ०एम०ई० योजना में 124 लक्ष्य प्राप्त हुआ है, जिसके सापेक्ष 19 लोन सेन्सन कराया गये हैं। अधोहस्ताक्षरी द्वारा निर्देशित किया गया कि आर०के०पी०वाई० योजना एवं प्रधानमंत्री कृषि सिंचाई योजना में पूर्व वर्ष के लक्ष्य के सापेक्ष कृषक चयन इत्यादि की कार्यवाही प्रारम्भ करा लिया जायें, जिससे कि लक्ष्य प्राप्त होते ही समयान्तर्गत पूर्ति हो सके।पी०एम०एफ०एम०ई० योजना में जो आवेदन बैंक स्तर पर लम्बित है, उसकी सूची तैयार कर बँकवार समीक्षा कराया जाये, जिससे समयान्तर्गत लोनिंग की कार्यवाही पूर्ण हो सके, और कृषक इस योजना से लाभान्वित हो सकें।

NO COMMENTS

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Open chat
Hello
Can we help you?
Exit mobile version