सीडीओ ने की समस्त खण्ड विकास अधिकारी एवं अतिरिक्त कार्यक्रम अधिकारी के साथ समीक्षा बैठक

0

Deoria News देवरिया टाइम्स। मुख्य विकास अधिकारी रवींद्र कुमार ने महात्मा गांधी नरेगा अन्तर्गत प्रत्येक सप्ताह समस्त विकास खण्ड के कार्यक्रम अधिकारी, अतिरिक्त कार्यक्रम अधिकारी साथ सोशल आडिट एवं मनरेगा योजनान्तर्गत महत्वपूर्ण विन्दुओं पर समीक्षा बैठक मे आवश्यक निर्देश दिये।
वित्तीय वर्ष-2019-20, 2021-22 व 2022-23 में किये गये सोशल आडिट के दौरान पाये गये प्रकरणों की समीक्षा विकास खण्डवार किया गया है। समीक्षा में वित्तीय अनियमितता, वित्तीय विचलन व ए०टी०आर० से सम्बन्धित प्रकरण मे विकास खण्ड पथरदेवा मे 22, रूद्रपुर मे 14, लार में 11, बनकटा में 6, बैतालपुर मे 5 एवं गौरीबाजार मे 3 ए0टी0आर0 अपलोड किये जाने हेतु लम्बित पाये जाने पर सम्बन्धित खण्ड विकास अधिकारी / कार्यक्रम अधिकारी को कारण बताओ नोटिस निर्गत किया गया एवं निर्देशित किया गया कि लम्बित प्रकरणों को शीघ्रातिशीघ्र नियमानुसार निस्तारित कर आगामी बैठक के पूर्व साक्ष्यों सहित निस्तारण आख्या उपलब्ध कराना सुनिश्चित करें, अन्यथा सम्बन्धित के विरूद्ध अनुशासनिक / विभागीय कार्यवाही प्रख्यापित कर दी जायेगी।


मानव दिवस सृजन मे शासन स्तर से आज तक के लक्ष्य 738811 के सापेक्ष अब तक 822806 मानव दिवस का सृजन किया गया है जो लक्ष्य के सापेक्ष 111.37 प्रतिशत है। विकास खण्ड लार एवं देवरिया सदर द्वारा माह मई के सापेक्ष भी शतप्रतिशत प्रगति नही किये जाने पर सम्बन्धित कार्यक्रम अधिकारी एवं अतिरिक्त कार्यक्रम अधिकारी को कारण बताओ नोटिस निर्गत करते हुए निर्देश दिये गये कि लक्ष्य के सापेक्ष प्रगति सुनिश्चित करे ।
प्रत्येक ग्राम पंचायतों मे कार्य प्रारम्भ कराये जाने की समीक्षा मे कुल 1122 ग्राम पंचायतों के सापेक्ष मात्र 923 ग्राम पंचायतों मे ही कार्य चलते हुए पाया गया। विकास खण्ड सलेमपुर मे 29, भलुअनी मे 22, बैतालपुर में 21, रामपुर कारखाना मे 20, पथरदेवा में 17 एवं लार मे 14 पंचायतो मे कार्य चलते हुए नही पाये जाने पर सम्बन्धित कार्यक्रम अधिकारी एवं अतिरिक्त कार्यक्रम अधिकारी को कारण बताओ नोटिस निर्गत किया गया एवं निर्देश दिये गये कि 02 दिन के अन्दर समस्त ग्राम पंचायतों में कार्य प्रारम्भ कराते हुए कार्य की माग करने वाले श्रमिकों को रोजगार उपलब्ध कराना सुनिश्चित करें।


चल रहे कार्यो पर श्रमिकों के नियोजन में विकास खण्ड बरहज, सलेमपुर एवं देवरिया सदर में 20 से भी कम के औसत से श्रमिकों के नियोजन पाये जाने पर सम्बन्धित कार्यक्रम अधिकारी एवं अतिरिक्त कार्यक्रम अधिकारी को कारण बताओ नोटिस निर्गत किया गया एवं निर्देश दिये गये कि 02 दिन के अन्दर समस्त ग्राम पंचायतों मे कार्य प्रारम्भ कराते हुए कार्य की माग करने वाले श्रमिकों को रोजगार उपलब्ध कराना सुनिश्चित करें। चल रहे कार्य पर निर्गत मस्टररोल की समीक्षा मे विकास खण्ड बैतालपुर, भलुअनी देसही देवरिया एवं रामपुर कारखाना मे बिना आधार के मस्टररोल निर्गत किये जाने पर सम्बन्धित कार्यक्रम अधिकारी एवं अतिरिक्त कार्यक्रम अधिकारी को कारण बताओ नोटिस निर्गत किया गया एवं निर्देश दिये गये कि बिना आधार के किसी भी श्रमिक को नियोजित न किया जाय। सभी सक्रिय जाबकार्ड धारकों कका माबाईल नम्बर नरेगा साइट पर फीड किये जाने की समीक्षा मे विकास खण्ड रूद्रपुर, रामपुर कारखाना, बैतालपुर एवं भाटपाररानी द्वारा 40 प्रतिशत से कम प्रगति पाये जाने पर निर्देश दिये गये कि 02 दिन के अन्दर समस्त सकिय जाबकार्ड धारकों का मोबाइल नम्बर फीड करना सुनिश्चित करें।


Area Officer App के माध्यम से निरीक्षण किये की समीक्षा मे विकास खण्ड रूद्रपुर द्वारा ही शत्प्रतिशत निरीक्षण आख्या अपलोड किया गया है, शेष विकास खण्डों द्वारा निर्धारित लक्ष्य के सापेक्ष आख्या अपलोड नही किये जाने पर रूद्रपुर को छोड़कर सभी खण्ड विकास अधिकारी को निर्देश दिये गये कि आज कम से कम 05 निरीक्षण करते हुए आख्या अपलोड करें एवं माह तक के लक्ष्य के सापेक्ष प्रगति सुनिश्चित करें। प्रशिक्षण प्राप्त कर चुकी महिला मेटो को 20 से अधिक श्रमिकों वाले कार्यस्थल पर नियोजित करने के सम्बन्ध में समीक्षा मे कुल 195 महिला मेट नियोजित पायी गयी। विकास खण्ड लार, पथरदेवा, बनकटा, भाटपारनी, रामपुर कारखाना, सलेमपुर एवं बरहज मे कम प्रगति पाये जाने पर सम्बन्धित खण्ड विकास अधिकारी / कार्यक्रम अधिकारी को “कारण बताओ नोटिस निर्गत किया एवं निर्देश दिये गये कि 03 दिन के अन्दर मनरेगा योजनार्न्तगत चल रहे ऐसे कार्य जहां पर 20 से अधिक श्रमिक कार्य कर रहें हैं पर एक महिला मेट को नियोजित करना सुनिश्चित करें।
अमृत सरोवर पर साइटइन्स्पेक्शन एप्प के माध्यम से निरीक्षण किये जाने की समीक्षा मे अब तक मात्र 50 सरोवरों का ही निरीक्षण किये जाने पर समस्त विकास खण्ड को निर्देश दिये गये कि 10 जून के पूर्व निरीक्षण करना सुनिश्चित करें अन्यथा कठोर कार्यवाही की जायेगी।

NO COMMENTS

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Open chat
Hello
Can we help you?
Exit mobile version