सीडीओ ने की बैंकर्स की बैठक

0

Deoria News देवरिया टाइम्स। मुख्य विकास अधिकारी रवींद्र कुमार द्वारा बैंकर्स की बैठक की गयी। बैठक में जिला अग्रणी बैंक, सेन्ट्रल बैंक ऑफ इण्डिया देवरिया, उपायुक्त स्वतः रोजगार, मुख्य कार्यकारी अधिकारी, मत्स्य, जिला उद्यान अधिकारी, खादी ग्रामोद्योग अधिकारी, लेखाकार उद्योग केन्द्र, संबंधित बैंक के जिला समन्वयक / शाखा प्रबंधक उपस्थित रहे।
मुख्यमंत्री युवा रोजगार योजना के अन्तर्गत वित्तीय लक्ष्य रु० 178.48 लाख के सापेक्ष शत-प्रतिशत ऋण वितरित करा दिया गया है। अवशेष स्वीकृत मामलों में वितरण हेतु 28 मार्च तक निर्देश दिया गया।ओ०डी०ओ०पी० योजना के अन्तर्गत आवंटित वित्तीय लक्ष्य रू0 180.00 लाख के सापेक्ष रू० 149.78 लाख की मार्जिंगमनी वितरित करते हुए विभाग को प्राप्त मार्जिंगमनी धनराशि का शत-प्रतिशत सदुपयोग कर लिया गया है। प्रधानमंत्री रोजगार सृजन कार्यक्रम योजना में आवंटित वित्तीय लक्ष्य रू० 220.71 लाख के सापेक्ष रू0 348.00 लाख की मार्जिंगमनी अवमुक्त की जा चुकी है।


प्रधानमंत्री रोजगार सृजन कार्यक्रम योजना अन्तर्गत विभिन्न बैंकों में प्रेषित आवेदन के सापेक्ष प्राप्त मार्जिंगमनी लक्ष्य 156.6 लाख के सापेक्ष 160.66 लाख का पूर्ति की जा चुकी है, शेष मार्जिंगमनी बैंकों से अवमुक्त करने हेतु 28 मार्च तक निर्देश दिये गये। मुख्यमंत्री ग्रामोद्योग योजना अन्तर्गत विभिन्न बैंको में 33 पत्रावलियाँ प्रेषित की गयी है जिसमें से बैंक द्वारा 13 पत्रावलियाँ स्वीकृत की गयी है। 11 वितरित 11 पत्रावलियों बैंकों में लम्बित एवं 09 पत्रावलियाँ विभाग को वापस कर दिया गया है। संबंधित बैंक के अधिकारीगण को निर्देशित किया। गया कि लम्बित पत्रावलियों का 28 मार्च तक निस्तारण करायें। माटीकला योजना में विभिन्न बैंकों में 09 पत्रावलियाँ प्रेषित की गयी है जिसमें से बैंक द्वारा 03 पत्रावलियों स्वीकृत के उपरान्त वितरित 01 पत्रावली लम्बित एवं 05 पत्रावलियाँ विभाग को वापस किया गया है। की निर्देशित किया गया कि लम्बित पत्रावलियों को 28 मार्च तक स्वीकृति करायें।


मत्स्य किसान क्रेडिट कार्ड में कुल लक्ष्य 1069 के सापेक्ष मात्र 1296 पत्रावलियाँ विभिन्न बैंकों में भेजी गयी है जिसमें से 502 स्वीकृत, 206 लम्बित 588 विभाग को वापस की गयी है। बैंक अधिकारियों को निर्देशित किया गया कि बैंक को लम्बित पत्रावलियों का 28 मार्च तक स्वीकृति कराना सुनिश्चित करें। स्वयं सहायता समूह की बैंक शाखाओं में प्रेषित 5698 किया गया है, 3453 स्वीकृत है, 1284 लम्बित पत्रावलियाँ लम्बित हैं। संबंधित बँक अधिकारीगण को निर्देशित किया गया कि सभी लम्बित ऋण पत्रावलियों को 24 मार्च को सी०सी०एल० मेगा कॅम्प आयोजित कर शत-प्रतिशत निस्तारण करायें।.


प्रधानमंत्री सूक्ष्म उन्नयन योजना में कुल लक्ष्य-123 के सापेक्ष 39 पत्रावलियाँ लोन हेतु विभिन्न बैंकों में प्रेषित किया गया है जिसमें से 10 स्वीकृत, 10 रिजेक्ट, 19 लम्बित, 05 वितरित है। संबंधित बैंक के जिला समन्वयक को निर्देशित किया गया कि लम्बित पत्रावलियों को 28 मार्च तक स्वीकृति करते हुए ऋण की धनराशि वितरित करना सुनिश्चित करें। इसमें किसी भी प्रकार शिथिलता क्षम्य नहीं होगी।
समस्त संबंधित बैंक समन्वयकों को निर्देशित किया गया कि अपने-अपने बैंक में लम्बित पत्रावलियों का निस्तारण 28 मार्च तक करते हुए लक्ष्य प्राप्ति करना सुनिश्चित करें अन्यथा क्षेत्रीय प्रबंधक / प्रदेश मुख्यालय को आपके विरूद्ध आवश्यक कार्यवाही करने हेतु पत्र प्रेषित किया जायेगा ।

NO COMMENTS

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Open chat
Hello
Can we help you?
Exit mobile version