Deoria News देवरिया टाइम्स। मुख्य विकास अधिकारी रवींद्र कुमार की अध्यक्षता में कौशल विकास के अन्तर्गत संचालित विभिन्न योजनाओं की मासिक समीक्षा बैठक विकास भवन के गांधी सभागार में आहूत की गयी, मिशन मुख्यालय लखनऊ द्वारा दीनदयाल उपाध्याय ग्रामीण कौशल योजनान्तर्गत जनपद में प्रशिक्षण कार्य कराये जाने हेतु कुल 15 संस्थाओं को लक्ष्य आवंटित किया गया है।
समीक्षा बैठक में पाया गया कि पी०आई०ए० मुस्कान देवरिया द्वारा 389 लक्ष्य के सापेक्ष 227, सुनैना समृद्धि फाउण्डेशन गोरखपुर द्वारा 100 के सापेक्ष 49, जीवा फाउण्डेशन गोरखपुर द्वारा 100 के सापेक्ष 40, वालसन सर्विसेज प्रा०लि० लखनऊ द्वारा 100 के सापेक्ष 50, स्वामी विवेकानन्द इन्स्टीच्यूट ऑफ इन्फारमेशन एण्ड टेक्नोलॉजी गोरखपुर द्वारा 100 के सापेक्ष 51, बालभारती एकेडमी नोएडा द्वारा 499 के सापेक्ष 237, वास नालेज गोथ इनिसियेटिव लि० गोरखपुर द्वारा 35 के सापेक्ष 22, आज इंडिविजुअल डेवेलपमेंट सोसायटी बलिया द्वारा 70 के सापेक्ष 40, लकी स्टील फाल्स सीलिंग सिस्टम प्रा०लि० कुशीनगर द्वारा 100 के सापेक्ष 32 सर्वदा श्रीजन शिक्षण एवं सेवा संस्थान मऊ द्वारा 150 के सापेक्ष 00 तथा आई0आई0आर0डी० वाराणसी द्वारा 300 के सापेक्ष 105 को प्रशिक्षण दिलाया गया है उ०प्र० कौशल विकास मिशन देवरिया को निर्देशित किया गया कि इतनी खराब प्रगति होने के कारण एवं जिन संस्थाओं द्वारा बैठक में प्रतिभाग नहीं किया गया सम्बन्धित संस्थाओं को कारण बताओ नोटिस जारी करें और सर्वदा श्रीजन शिक्षण एवं सेवा संस्थान मऊ विगत दो वर्ष व्यतीत होने के उपरान्त भी प्रशिक्षण प्रारम्भ नही किया गया है उक्त संस्था के विरूद्ध मिशन मुख्यालय को जिलाधिकारी के स्तर से नोटिस जारी कराते हुये कार्यवाही कराने हेतु पत्र प्रेषित किया जाय। उक्त बैठक में एस०एस०डी०एफ०एस०टी०टी० योजनान्तर्गत वित्तीय वर्ष 2022-23 में जनपद को 12 संस्थाओं को प्रशिक्षण कार्य कराये जाने हेतु लक्ष्य आंवटित किया गया है
जिसमें हयूमन वेलफेयर आर्गनाइजेशन का लक्ष्य 108 के सापेक्ष प्रगति 00 एवं दिशा एजुकेशनल एवं सोशल वेलफेयर सोसायटी लक्ष्य 216 के सापेक्ष प्रगति 00 पायी गयी और जिन संस्थाओ द्वारा बैठक में प्रतिभाग नही किया गया उन संस्थाओं को कारण बताओ नोटिस जारी करने तथा साथ ही प्रशिक्षित युवाओं को एक सप्ताह के अन्दर सेवायोजित कराने हेतु निर्देशित किया गया।
नीति आयोग द्वारा जनपद देवरिया में चयनित अंकाक्षात्मक विकास खण्ड- गौरीबाजार की प्रगति को संतोषजनक श्रेणी में लाये जाने हेतु कौशल विकास मिशन के समस्त प्रशिक्षण प्रदाता व समस्त राजकीय / निजी औद्यागिक प्रशिक्षण संस्थानों को निर्देशित किया गया कि अपने अपने संस्थानो के प्रशिक्षित एवं सेवायोजित युवाओ का विवरण तत्काल उपलब्ध कराये जाने हेतु निर्देशित किया गया।