सीडीओ ने की बैकर्स की बैठक

0

देवरिया टाइम्स। मुख्य विकास अधिकारी रवींद्र कुमार की अध्यक्षता में बैकर्स की बैठक की गयी। इस बैठक में जिला अग्रणी बैंक, सेन्ट्रल बैंक ऑफ इण्डिया देवरिया, उपायुक्त स्वतः रोजगार उपायुक्त, जिला उद्योग केन्द्र, मुख्य कार्यकारी अधिकारी, मत्स्य, वरिष्ठ सहायक, कार्यालय खादी ग्रामोद्योग अधिकारी एवं संबंधित बैंक के जिला समन्वयक / शाखा प्रबंधक उपस्थित रहे। बैठक में इण्डिय ओरसिज बैंक के जिला समन्वयक / शाखा प्रबन्धक अनुपस्थित थे। जिला अग्रणी बैंक, सेन्ट्रल बैंक आफ इण्डिया, देवरिया को निर्देशित किया गया कि उक्त अनुपस्थित बैंक अधिकारी के विरूद्ध कार्यवाही करने हेतु उनके बैंक अधिकारी को अवगत करायें।


प्रधानमंत्री रोजगार सृजन कार्यक्रम योजना में आवंटित वित्तीय वर्ष 2023-24 में शासन स्तर से लक्ष्य अप्राप्त है, परन्तु पिछले वित्तीय वर्ष की भाँति लक्ष्य मानते हुए बैंकों में अब तक 28 आवेदन पत्र प्रेषित किये जा चुके हैं जिनमें से 03 आवेदन पत्रों पर स्वीकृति प्रदान की गयी है। मुख्यमंत्री युवा रोजगार योजना के अन्तर्गत वित्तीय 2023-24 में शासन स्तर से कुल भौतिक लक्ष्य 110 एवं वित्तीय लक्ष्य मार्जिगमनी रू० 213.40 लाख प्राप्त हुए हैं, इसके सापेक्ष 12 आवेदन पत्र मार्जिनमनी धनराशि रू0 33.88 लाख विभिन्न बैंकों को प्रेषित किये गये हैं जिसमें से 01 लाभार्थी के पत्र में ऋण स्वीकृत / वितरित किया जा चुका है। जिला समन्वयक / लीड बैंक मैनेजर को निर्देशित किया गया कि 19 मई तक सभी लम्बित आवेदन पत्रों को निस्तारित करना सुनिश्चित करें। ओ०डी०ओ०पी० योजना के अन्तर्गत आवंटित वित्तीय वर्ष 2023-24 भौतिक लक्ष्य 50 के सापेक्ष मार्जिनमनी 150 लाख का प्राप्त हुआ है। इसके सापेक्ष अब तक 08 आवेदन पत्र मार्जिनमनी 21 लाख विभिन्न बैंकों में प्रेषित किये गये हैं, परन्तु प्रगति अभी शून्य है। जिला समन्वयक / लीड बैंक मैनेजर को निर्देशित किया गया कि 19 मई तक सभी लम्बित आवेदन पत्रों को निस्तारित करना सुनिश्चित करें।


प्रधानमंत्री रोजगार सृजन कार्यक्रम योजना अन्तर्गत विभिन्न बैंकों में प्रेषित आवेदन के सापेक्ष प्राप्त मार्जिनमनी लक्ष्य 150.80 लाख के सापेक्ष बैंकों को 13 इकाई 175.00 लाख प्रेषित की जा चुकी है, जिसमें से स्वीकृति 08 ईकाई धनराशि 130.00 लाख का बैंकों द्वारा स्वीकृत किया गया है। मुख्यमंत्री ग्रामोद्योग योजना अन्तर्गत वित्तीय वर्ष 2023-24 में शासन स्तर से वार्षिक लक्ष्य अप्राप्त है।


माटीकला योजना में मुख्यमंत्री ग्रामोद्योग योजना अन्तर्गत वित्तीय वर्ष 2023-24 में शासन स्तर से वार्षिक लक्ष्य अप्राप्त है। जिला खादी ग्रामोद्योग अधिकारी, देवरिया को निर्देशित किया गया कि पिछले वर्ष का लक्ष्य मानकर कार्यवाही किया जाए। मुख्य कार्यकारी अधिकारी, मत्स्य द्वारा अवगत कराया गया है कि मत्स्य किसान क्रेडिट कार्ड में शासन स्तर से अभी तक इस वित्तीय वर्ष 2023-24 का लक्ष्य अप्राप्त है, परन्तु पिछले वित्तीय वर्ष का लक्ष्य मानते हुए अभी तक 16 आवेदन पत्र विभिन्न बैंकों को प्रेषित किया गया है। जिला समन्वयक / लीड बैंक मैनेजर को निर्देशित किया गया कि 19 मई तक सभी लम्बित आवेदन पत्रों को निस्तारित करना सुनिश्चित करें।


बैठक में उपस्थित डी०एम०एम० द्वारा अवगत कराया गया कि वित्तीय वर्ष 2023-24 में कुल 49 आवेदन पत्र विभिन्न बैंको को प्रेषित किया गया है जिसमें से 06 आवेदन पत्र स्वीकृत है, शेष लम्बित हैं। जिला समन्वयक / लीड बैंक मैनेजर को निर्देशित किया गया कि दिनांक 19.05. 2023 तक सभी लम्बित आवेदन पत्रों को निस्तारित करना सुनिश्चित करें।
प्रधानमंत्री सूक्ष्म खाद्य उद्योग उन्नयन योजना में वित्तीय वर्ष 2023-24 में कुल लक्ष्य-124 प्राप्त हुआ है जिसे के सापेक्ष 106 पत्रावलियाँ लोन हेतु विभिन्न बैंकों में प्रेषित किया गया है। जिसमें से 14 स्वीकृत, 16 रिजेक्ट, 27 लम्बित है। जिला समन्वयक / लीड बैंक मैनेजर को निर्देशित किया गया कि 19 मई तक सभी लम्बित आवेदन पत्रों को निस्तारित करना सुनिश्चित करें। इसमें किसी भी प्रकार शिथिलता क्षम्य नहीं होगी। समस्त संबंधित बैंक समन्वयकों को निर्देशित किया गया कि अपने-अपने बैंक में लम्बित पत्रावलियों का निस्तारण 19 मई तक करते हुए लक्ष्य प्राप्ति करना सुनिश्चित करें अन्यथा क्षेत्रीय प्रबंधक / प्रदेश मुख्यालय को आपके विरूद्ध आवश्यक कार्यवाही करने हेतु पत्र प्रेषित किया जायेगा।

NO COMMENTS

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Open chat
Hello
Can we help you?
Exit mobile version