1 / 3
Caption Text
2 / 3
astha
3 / 3
ssmall

Deoria News देवरिया टाइम्स। जनपद में 28 मई 2023 से प्रारम्भ होने वाले पल्स पोलियो अभियान के जन जागरण हेतु आज प्रातः 08.30 बजे से राजकीय इण्टर कालेज देवरिया के प्रांगण से पल्स पोलियो महाअभियान के प्रति जनचेतना सृजन एवं जनसहभागिता सुनिश्चित कराने के उद्देश्य से डोल नगाडे, प्रचार वाहन सहित बृहद रैली निकाली गई, जिसे मुख्य विकास अधिकारी रवींद्र कुमार द्वारा हरी झण्डी दिखाकर रवाना किया गया है। रैली कोतवाली रोड, जिलाधिकारी आवास, सिविल लाईन, कचहरी चौराहा, बस स्टेशन होते हुये कार्यालय मु०चि०अ० के प्रांगण में समाप्त हुई है।


उद्घाटन अवसर पर मुख्य विकास अधिकारी द्वारा आम जनता से अपील की गई कि वे अपने 0-5 वर्ष के समस्त बच्चों को 28 मई 2023 को अपने आस-पास स्थापित पल्स पोलियो बूथ पर बच्चों को ले जाकर पोलियो की दवा जरूर पिलायें, यह एक राष्ट्रीय कार्यक्रम है, जिसमें स्वास्थ्य विभाग के अतिरिक्त अन्य विभागों का सहयोग अपेक्षित है।
मुख्य चिकित्सा अधिकारी डा0 राजेश झा द्वारा उपस्थित जन समूह से अनुरोध किया गया कि आप इसका सघन प्रचार-प्रसार करते हुये अपने 0-5 वर्ष के बच्चों को पोलियो की दवा पिलाने के साथ-साथ अन्य बच्चों को भी पोलियो की दवा पिलाने में मदद करें।
जिला प्रतिरक्षण अधिकारी द्वारा यह बताया गया कि इस अभियान के गतिविधियों हेतु समस्त तैयारियाँ पूरी की जा चुकी है एवं समस्त ब्लाकों पर पोलियो की पर्याप्त मात्रा में वैक्सीन एवं लाजिस्टिक उपलब्ध कराई जा चुकी है। उनके द्वारा यह भी बताया गया कि अभियान हेतु जनपद स्तर से लेकर ग्राम स्तर तक कार्यक्रम का संचालन 28 मई 2023 से चलाया जायेगा, जिसमें प्रथम दिन 28 मई 2023 को स्थापित बूथों पर दवा पिलाई जायेगी उसके बाद छूटे हुये बच्चों को घर-घर टीम द्वारा अगले पाँच दिवसों में पोलियो की दवा पिलाने का कार्य किया जायेगा। अभियान के संचालन हेतु जनपद में 1759 पोलियो बूथ, 114 ट्रांजिट बूथ, 45 मोबाईल टीम एवं 944 घर-घर भ्रमण टीमों का गठन किया गया है जिसके द्वारा लगभग 493891 बच्चों को पोलियो वैक्सीन से आच्छादित किया जायेगा।


इस अपर पर मुख्य चिकित्सा अधिकारी डा० राजेश झा, मुख्य चिकित्सा अधीक्षक, डा० एच00के0 मिश्रा, जिला प्रतिरक्षण अधिकारी डा० सुरेन्द्र सिंह, समस्त अपर / उप मुख्य चिकित्सा अधिकारी, नोडल अधिकारी अरबन इकाई देवरिया, राजकीय इण्टर कालेज के प्रधानाचार्य पी0के0 शर्मा, डा० डी०वी०शाही, अपर शोध अधिकारी, जिला मलेरिया अधिकारी, डी०एच०ई०ओ०, डब्लू0एच0ओ0 के समस्त कोआर्डिनेटर यूनिसेफ, डी०डी०एम०, मुकेश मिश्रा, शाहील अब्बासी, स्काउट एवं गाईड के प्रभारी स्टाफ, जिला सहित समस्त बच्चें, समस्त मलेरिया विभाग के कर्मचारीगण के साथ-साथ नगरीय क्षेत्र की आगनवाड़ी सुपरवाईजर, आगनवाड़ी कार्यकर्त्री, उपस्थित रहे।

WhatsApp Group Join Now
Telegram Group Join Now
Instagram Group Join Now

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here