1 / 3
Caption Text
2 / 3
astha
3 / 3
ssmall

Deoria News देवरिया टाइम्स। मुख्य विकास अधिकारी रवींद्र कुमार द्वारा महात्मा गांधी नरेगा अन्तर्गत प्रत्येक सप्ताह समस्त विकास खण्ड के कार्यक्रम अधिकारी एवं अतिरिक्त कार्यक्रम अधिकारी के साथ योजनान्तर्गत महत्वपूर्ण विन्दुओं पर आयोजित समीक्षा बैठक मे आवश्यक निर्देश दिये गए।


योजनान्तर्गत भौतिक प्रगति मे वार्षिक लक्ष्य के सापेक्ष प्रगति की समीक्षा में 40.94 लाख मानव दिवस के सृजन के लक्ष्य के सापेक्ष अब तक 40.23 लाख मानव दिवस का सृजन किया गया है जो वार्षिक लक्ष्य के सापेक्ष 98.26 प्रतिशत है। सबसे कम प्रगति विकास खण्ड लार- 60.94 भागलपुर – 71.71, बरहज 75.76, देवरिया सदर 81.17 एवं गौरीबाजार – 83.01 प्रतिशत ही पाये जाने पर सम्बन्धित खण्ड विकास अधिकारी / कार्यक्रम अधिकारी एवं अतिरिक्त कार्यक्रम अधिकारी को “आरोप पत्र निर्गत किया गया एवं निर्देश दिये गये कि योजनान्तर्गत चल रहे कार्य पर पर कार्य की मांग करने वाले श्रमिकों को नियोजित करते हुए वार्षिक लक्ष्य के सापेक्ष शतप्रतिशत प्रगति करना सुनिश्चित करें।


प्रशिक्षण प्राप्त कर चुकी महिला मेटो को चल रहे कार्य पर नियोजित किये जाने की समीक्षा मे कुल 143 महिला मेटो को योजनान्तर्गत चल रहे कार्य पर नियोजित किया जा चुका है। विकास खण्ड बरहज एवं लार मे किसी भी महिला मेट को नियोजित नही पाये जाने पर सम्बन्धित खण्ड विकास अधिकारी / कार्यक्रम अधिकारी को आरोप पत्र निर्गत किया एवं निर्देश दिये गये कि 20 से अधिक श्रमिकों वाले कार्य स्थल पर प्रशिक्षण प्राप्त कर चुकी महिला मेट को नियोजित करना सुनिश्चित करें।
मांग के सापेक्ष कार्य उपलब्ध कराये जाने की समीक्षा मे कुल 106693 परिवारों द्वारा कार्य की मांग की गयी जिसे सापेक्ष 94134 परिवारों को ही रोजगार उपलब्ध कराया गया है जिसमे सार्वधिक खराब प्रगति विकास खण्ड भागलपुर बरहज लार, भलुअनी, गौरीबाजार एवं सलेमपुर की पायी गयी जहां जनपद के औसत से कम परिवारों को रोजगार उपलब्ध कराया गया है। खराब प्रगति के लिए सम्बन्धित कार्यक्रम अधिकारी / खण्ड विकास अधिकारी एवं अतिरिक्त कार्यक्रम अधिकारी को कारण बताओ नोटिस निर्गत करते हुए निर्देश दिये गये कि कार्य की मांग करने वाले शतप्रतिशत परिवारों को रोजगार उपलब्ध कराना सुनिश्चित करें। योजनान्तर्गत कार्य कर रहे परिवारो को 100 दिवस का रोजगार उपलब्ध कराये जाने की समीक्षा मे जनपद के लक्ष्य 29017 के सापेक्ष मात्र 6309 परिवारों को ही 100 दिन का रोजगार उपलब्ध कराया गया है इस सप्ताह कुल 241 परिवारों को 100 दिवस का रोजगार उपलब्ध कराया गया है। विकास खण्ड लार में 100 से भी कम परिवारों को 100 दिवस का रोजगार उपलब्ध कराया जाने पर कार्यक्रम अधिकारी एवं अतिरिक्त कार्यक्रम अधिकारी को “आरोप पत्र निर्गत किया गया एवं समस्त विकास खण्डो को जनपद में कुल 2176 परिवार जो 95-99 दिन का रोजगार प्राप्त कर चुके हैं को इस सप्ताह चल रहे कार्यों पर नियोजित करते हुए 100 दिवस का रोजगार उपलब्ध कराना सुनिश्चित करें।


पूर्व के वर्षो के अधूरे कार्य की समीक्षा में इस सप्ताह 580 कार्य पूर्ण किये गये। अभी भी 13767 कार्य अपूर्ण पाये गये जिसमे विकास खण्ड देवरिया सदर 1176, गौरीबाजार 1184, बैतालपुर 1061, भागलपुर 1059 एवं लार 1050 कार्य अपूर्ण पाये गये। इस सप्ताह विकास खण्ड रूद्रपुर, तरकुलवां, बरहज, लार एवं रामपुर कारखाना में कोई प्रगति नही पाये जाने पर सम्बन्धित कार्यक्रम अधिकारी / खण्ड विकास अधिकारी एवं अतिरिक्त कार्यक्रम अधिकारी को “चेतावनी” निर्गत करते हुए निर्देश दिये गये कि पूर्व के वर्षों के समस्त अधुरै कार्य को पूर्ण कराना सुनिश्चित करें एवं दैनिक प्रगति से भी अवगत करायें।
Area Officer App के माध्यम निरीक्षण किये की समीक्षा मे विकास रूद्रपुर द्वारा ही माह के लक्ष्य के सापेक्ष निरीक्षण आख्या अपलोड किया गया है। विकास खण्ड भागलपुर, देसही देवरिया, गौरीबाजार एवं सलेमपुर द्वारा कोई आख्या अपलोड किये जाने पर सम्बन्धित कार्यक्रम अधिकारी / खण्ड विकास अधिकारी को कारण बताओ नोटिस निर्गत किया गया एवं समस्त विकास खण्ड को निर्देश दिये गये कि आज 06 फरवरी को Inspection Day का आयोजन कर कम से कम 10 कार्यों का निरीक्षण करते हुए आख्या अपलोड करना सुनिश्चित करें। मनरेगा योजनान्तर्गत समस्त कार्यों पर एन0एम0एम0एस0 के माध्यम से उपस्थिति दर्ज करने के निर्देश दिये गये एन०एम०एम०एस० के माध्यम से उपस्थिति न लेने वाले कर्मचारी के विरूद्ध कार्यवाही की जायेगी। विकास खण्ड देवरिया सदर, रूद्रपुर, तरकुलवा, पथरदेवा, लार एवं गौरीबाजार मे जनपद के औसत से भी कम उपस्थिति लिये जाने पर सम्बन्धित कार्यक्रम अधिकारी एवं अतिरिक्त कार्यक्रम अधिकारी को ‘चेतावनी’ निर्गत करते हुए निर्देश दिये गये समस्त कार्यों पर एन०एम०एम०एस० के माध्यम से ही उपस्थिति दर्ज किया जाय।
समस्त सक्रिय जाब कार्ड धारकों को आधार से जोड़े जाने एवं आधार बेस पेमेण्ट की समीक्षा में जनपद मे कुल 186767 जाब कार्ड के सापेक्ष मात्र 184295 को आधार से जोड़ा गया है। अभी भी 2472 जाबकार्ड धारकों को आधार से नही जोड़ा गया है। विकास खण्ड भागलपुर, लार, देवरिया सदर एवं बनकटा ने सार्वधिक लम्बित जाबकार्ड पाये जाने पर सम्बन्धित खण्ड विकास अधिकारी एवं अतिरिक्त कार्यक्रम अधिकारी को स्पष्टीकरण’ निर्गत किया गया एवं निर्देश दिये गये कि आज ही समस्त सक्रिय जाबकार्ड धारकों के साथ शतप्रतिशत आधार सीडिंग कराना सुनिश्चित करें।


योजनान्तर्गत कराये जा रहे कार्य पर समयान्तर्गत भुगतान में विकास खण्ड देवरिया सदर, पथरदेवा, भागलपुर, रामपुर कारखाना, बनकटा, भाटपाररानी एवं सलेमपुर द्वारा देर से भुगतान किये जाने पर सम्बन्धित खण्ड विकास अधिकारी को स्पष्टीकरण निर्गत किया गया एवं विलम्ब से किये गये भुगतान के सापेक्ष सम्बन्धित के विरूद्ध नियमानुसार कार्यवाही करने के निर्देश दिये गये।

WhatsApp Group Join Now
Telegram Group Join Now
Instagram Group Join Now

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here