सीडीओ ने समस्त खण्ड विकास अधिकारी एवं अतिरिक्त कार्यक्रम अधिकारी के साथ की समीक्षा बैठक

0

Deoria News देवरिया टाइम्स। मुख्य विकास अधिकारी रवींद्र कुमार द्वारा महात्मा गांधी नरेगा अन्तर्गत प्रत्येक सप्ताह समस्त विकास खण्ड के कार्यक्रम अधिकारी एवं अतिरिक्त कार्यक्रम अधिकारी के साथ योजनान्तर्गत बनाये जा रहे खेल मैदान, पार्क, अमृत सरोवर एवं पोषण वाटिका एवं मनरेगा के अन्य महत्वपूर्ण विन्दुओं पर समीक्षा बैठक मे आवश्यक निर्देश दिये गये ।


जनपद के प्रत्येक ग्राम पंचायत मे अमृत सरोवर बनाये जाने एवं माह सितम्बर, 2022 तक प्रत्येक विकास खण्ड मे दो अमृत सरोवर को पूर्ण किये जाने के निर्देश दिये गये थे, जिसके सापेक्ष कुल 16 पर ही कार्य पूर्ण किया गया है। विकास खण्ड बैतालपुर, लार एवं पथरदेवा में एक भी अमृत सरोवर पर कार्य पूर्ण नहीं कराये जाने पर सम्बन्धित खण्ड विकास अधिकारी एवं अतिरिक्त कार्यक्रम को ‘चेतावनी’ निर्गत किया गया एवं निर्देश दिये गये कि चयनित अमृत सरोवर में से दिये गये निर्देश के क्रम में 02 अमृत सरोवर पर इस सप्ताह कार्य पूर्ण करायें।
प्रत्येक विकास खण्ड मे 04-04 खेल मैदान विकसित किये जाने हेतु लक्ष्य दिये गये थे, जिसके सापेक्ष अभी भी 14 खेल के मैदान पर कोई कार्य प्रारम्भ नही हुआ है। विकास खण्ड बैतालपुर देवरिया सदर, लार, रूद्रपुर एवं तरकुलवा में एक भी खेल मैदान को पूर्ण नही किये जाने पर सम्बन्धित खण्ड विकास अधिकारी एवं अतिरिक्त कार्यक्रम अधिकारी को कारण बताओ नोटिस निर्गत किया गया है एवं निर्देश दिये गये कि सभी चयनित खेल मैदान पर कार्य प्रारम्भ कराते निर्धारत इस सप्ताह पूर्ण कराना सुनिश्चित करें करायें।


वर्तमान वर्ष मे वन ब्लाक टू पार्क के अन्तर्गत प्रत्येक विकास खण्ड में 02-02 पार्क कुल 32 का निर्माण कराये जाने का लक्ष्य का निर्धारण किया गया है, जिसके सापेक्ष अब तक कुल 09 पार्क पर कार्य पूर्ण कर लिया गया है। विकास खण्ड सलेमपुर, रूद्रपुर, रामपुर करखाना, पथरदेवा, लार, गौरीबाजार, भटनी, बरहज एवं बैतालपुर मे एक भी पार्क पर कार्य पूर्ण किसी पर कार्य प्रारम्भ नही कराये जाने पर सम्बन्धित खण्ड विकास अधिकारी एवं अतिरिक्त कार्यक्रम अधिकारी को कारण बताओ नोटिस निर्गत किया गया है एवं निर्देश दिये गये कि चयनित पार्क पर गुणवत्ता के साथ इस सप्ताह कार्य को पूर्ण कराना सुनिश्चित करें। प्रत्येक विकास खण्ड में 10-10 पोषण वाटिका कुल 160 का निर्माण कराये जाने की समीक्षा में कुल 86 पर कार्य पूर्ण कर लिया गया है। विकास खण्ड लार, देसही देवरिया एवं भागलपुर मे 05 से भी कम पोषण वाटिका पर कार्य पूर्ण किये जाने पर सम्बन्धित विकास खण्ड के अतिरिक्त कार्यक्रम अधिकारी एवं खण्ड विकास अधिकारी को “आरोप पत्र निर्गत करते हुए निर्देश दिये गये कि दिये गये लक्ष्य के सापेक्ष प्रत्येक विकास खण्ड 10-10 पोषण वाटिका पर कार्य इस सप्ताह पूर्ण कराना सुनिश्चित करें। मनरेगा कन्जेन्स से चाहरदिवारी विहीन विद्यालायों में चाहर दिवारी निमार्ण की समीक्षा में कुल 82 पर कार्य पूर्ण कर लिया गया है एवं 81 पर कार्य प्रगति पर पर पाया गया। निर्देश दिये गये कि शिक्षा विभाग द्वारा उपलब्ध कराये विवरण के अनुसार नियमानसुार कार्य प्रारम्भ कराना गुणवत्ता के साथ पूर्ण कराना सुनिश्चत करें।


योजनान्तर्गत भौतिक प्रगति में वार्षिक लक्ष्य के सापेक्ष प्रगति की समीक्षा मे 40.94 लाख मानव दिवस के सृजन के लक्ष्य के सापेक्ष अब तक 40:53 लाख मानव दिवस का सृजन किया गया है जो वार्षिक लक्ष्य के सापेक्ष 99.00 प्रतिशत है। सबसे कम प्रगति विकास खण्ड लार- 61.01, भागलपुर- 72.31, बरहज 76.19, देवरिया सदर – 81.16 गौरीबाजार – 83.73. रामपुर कारखाना – 89.77, पथरदेवा, 89.39 तरकुलवा – 92.77 एवं सलेमपुर 94.67 प्रतिशत ही पाये जाने पर सम्बन्धित अतिरिक्त कार्यक्रम अधिकारी को आरोप पत्र निर्गत किया गया एवं निर्देश दिये गये कि योजनान्तर्गत चल रहे कार्य पर पर कार्य की मांग करने वाले श्रमिकों को नियोजित करते हुए वार्षिक लक्ष्य के सापेक्ष शतप्रतिशत प्रगति करना सुनिश्चित करें। प्रशिक्षण प्राप्त कर चुकी महिला मेटो को 20 से अधिक श्रमिकों वाले कार्यस्थल पर नियोजित करने के सम्बन्ध में कुल 145 महिला मेट नियोजित पायी गयी। विकास खण्ड बरहज एवं लार में किसी भी महिला मेट को नियोजित नही पाये जाने पर सम्बन्धित खण्ड विकास अधिकारी / कार्यक्रम अधिकारी को आरोप पत्र” निर्गत किया।


योजनान्तर्गत कार्य कर रहे परिवारों को 100 दिवस का रोजगार उपलब्ध कराये जाने की समीक्षा मे जनपद के लक्ष्य 29017 के सापेक्ष मात्र 6452 परिवारों को ही 100 दिन का रोजगार उपलब्ध कराया गया है इस सप्ताह कुल 143 परिवारों को 100 दिवस का रोजगार उपलब्ध कराया गया है। विकास खण्ड भागलपुर भटनी एवं लार द्वारा 100 दिवस के लक्ष्य के सापेक्ष प्रगति नही पाये जाने पर सम्बन्धित अतिरिक्त कार्यक्रम अधिकारी को सचेत करते हुए निर्देश दिये गये कि सर्वप्रथम 95 दिवस का रोजगार प्राप्त कर चुके परिवारों का चिन्हांकन करते हुए उन्हें चल रहे कार्यों पर नियोजित करते हुए 100 दिवस का रोजगार उपलब्ध कराना सुनिश्चित करें। पूर्व के वर्षो 13767 अधूरे कार्यो को पूर्ण किये जाने की समीक्षा मे विकास खण्ड रूद्रपुर, बैतालपुर, सलेमपुर, तरकुलवा, भलुअनी, देवरिया सदर, भागलपुर एवं भाटपाररानी का छोड़कर किसी भी विकास खण्ड द्वारा कोई प्रगति नहीं पाये जाने पर सम्बन्धित कार्यक्रम अधिकारी / खण्ड विकास अधिकारी एवं अतिरिक्त कार्यक्रम अधिकारी को ‘चेतावनी’ निर्गत करते हुए निर्देश दिये गये कि पूर्व के वर्षों के समस्त अधुरे कार्य को पूर्ण कराते हुए दैनिक प्रगति से अवगत करायें।


Area Officer App के माध्यम निरीक्षण किये की समीक्षा में विकास देवरिया सदर, सलेमपुर, गौरीबाजार बरहज एवं लार द्वारा कम आख्या अपलोड किये जाने पर समस्त कार्यक्रम अधिकारी / खण्ड विकास अधिकारी को सचेत करते हुए निर्देश दिये गये कि आज ही लक्ष्य के सापेक्ष निरीक्षण करते हुए आख्या अपलोड करना सुनिश्चित करें। मनरेगा योजनान्तर्गत समस्त कार्यो पर एन०एम०एम०एस० के माध्यम से उपस्थिति दर्ज करने के निर्देश दिये गये विकास खण्ड बरहज एवं लार को छोड़कर किसी भी विकास खण्ड द्वारा शतप्रतिशत स्थल पर कार्य नही कराये जाने पर सचेत करते हुए निर्देश दिये गये कि चल रहे समस्त कार्य पर एन0एम0एम0एस0 के माध्यम से उपस्थिति लेना सुनिश्चित करें। समस्त सक्रिय जाब कार्ड धारकों को आधार से जोड़े जाने एवं आधार बेस पेमेण्ट की समीक्षा मे जनपद मे कुल 186269 जाब कार्ड के सापेक्ष मात्र 184416 को आधार से जोड़ा गया है। समस्त खण्ड विकास अधिकारी को अवशेष जाबकार्ड के साथ आधार को जोड़े जाने हेतु 02 दिन का समय दिया गया है। महात्मा गांधी राष्ट्रीय ग्रामीण रोजगार गारण्टी योजनान्तर्गत श्रमांश पर रिजेक्टेड धनराशि की भुगतान की समीक्षा में विकास खण्ड व लार में सर्वाधिक लम्बित ट्राजेक्शन पाये जाने पर सम्बन्धित अतिरिक्त कार्यक्रम अधिकारी को निर्देश दिये गये कि आज ही भुगतान करना सुनिश्चित करें।

NO COMMENTS

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Open chat
Hello
Can we help you?
Exit mobile version