Deoria News देवरिया टाइम्स।
कृषि एवं कृषि से सम्बन्धित विभागों के साथ मुख्य विकास अधिकारी रवींद्र कुमार की अध्यक्षता में समीक्षा बैठक विकास भवन, देवरिया में किया गया।
उप कृषि निदेशक ने बताया कि खाद एवं बीज की कोई समस्या नहीं है। सोलर पम्प योजना के अन्तर्गत जनपद हेतु कुल 272 का लक्ष्य प्राप्त हुआ था जिसके सापेक्ष कुल 263 कृषकों के यहां सोलर पम्प की स्थापना कराया जा चुका है तथा 04 कृषकों का टोकन निरस्त हो गया है शेष 05 कृषकों के यहां सोलर पम्प की स्थापना एक सप्ताह में करा दिया जायेगा। जिला कृषि रक्षा अधिकारी द्वारा बताया गया कि जितने रसायनों का आवंटन हुआ था उसके सापेक्ष शत-प्रतिशत वितरण कराकर डी०बी०टी० किया जा चुका है।
अधिशासी अभियन्ता, नहर द्वारा बताया गया कि जनपद में नहरें 15 जून से चालू हो जायेंगी। निर्देशित किया गया कि जब तक नहरें नहीं चालू हो रही है तब तक नहरों के अन्दर का कार्य करा लिया जाय ।
अधिशासी अभियन्ता, नलकूप द्वारा बताया गया कि आज तक 16 नलकूप बन्द हैं जिसे ठीक कराने की कार्यवाही की जा रही है। अधिशासी अभियन्ता, नलकूप को चेतावनी देते हुए निर्देशित किया गया कि आप द्वारा समीक्षा बैठकों में खराब नलकूपों की सूचना स्पष्ट नहीं दी जाती है आगे से जो भी समीक्षा बैठक आयोजित हो उसमें सही स्पष्ट सूचना के साथ आयें
जिला कार्यकारी अधिकारी, मत्स्य द्वारा बताया गया कि किसान क्रेडिट कार्ड योजना में आवंटित लक्ष्य 1392 के सापेक्ष अब तक 1192 का प्रस्ताव अब तक प्रेषित किया गया है। मुख्य विकास अधिकारी द्वारा विगत दो माह से स्पष्टीकरण जारी करने के बावजूद भी पूर्ति शत-प्रतिशत नहीं किया गया है। मुख्य विकास अधिकारी द्वारा शत-प्रतिशत प्रस्ताव प्रेषित करने के निर्देश दिये गये। पं0 दीनदयाल उपाध्याय किसान समृद्धि योजना के अन्तर्गत वित्तीय वर्ष 2022-23 हेतु जनपद में कुल 500 हे0 का लक्ष्य प्राप्त है जिसके सापेक्ष 115.87 लाख रू0 की पूर्ति किया जा चुका है। मुख्य विकास अधिकारी द्वारा निर्देश दिये गये कि 25 मार्च तक लक्ष्य के सापेक्ष शत-प्रतिशत पूर्ति करायें।
जिला उद्यान अधिकारी द्वारा बताया गया कि आर०के०वी०वाई० योजना में बजट नहीं प्राप्त हुआ है। केला में 16 लाख एवं प्याज में 05 लाख प्राप्त हुआ है जिसके सापेक्ष पूर्ति की कार्यवाही शीघ्र कर लिया जायेगा। पीएमकेएसवाई में 4.6 करोड़ प्राप्त हुआ है जिसमें ड्रिप एवं स्प्रिंकलर में अनुदान दिये जाने की कार्यवाही की जा रही है।
बैठक में विकेश कुमार, उप कृषि निदेशक, मु० मुजम्मिल, जिला कृषि अधिकारी रतनशंकर ओझा, जिला कृषि रक्षा अधिकारी, नन्द किशोर, जिला कार्यकारी अधिकारी, मत्स्य, डा० घनश्याम वर्मा, भूमि संरक्षण अधिकारी, अधिशासी अभियन्ता, नहर, जिला उद्यान अधिकारी, अजय कुमार, सहायक निबन्धक सहकारी समितियां, अधिशासी अभियन्ता, ट्यूबवेल, अधिशासी अभियन्ता, नहर उपस्थित थे।