1 / 3
Caption Text
2 / 3
astha
3 / 3
ssmall

Deoria News:देवरिया टाइम्स। नगरी प्रा०स्वा०केन्द्र चकियवां पर बाल स्वास्थ्य पोषण माह दिसम्बर 2022 (28 दिसम्बर 2022 ) का उद्घाटन मुख्य विकास अधिकारी रवींद्र कुमार द्वारा 09 माह से 05 वर्ष तक के बच्चों को विटामिन ए सिरफ पिलाकर किया गया।
मुख्य विकास अधिकारी द्वारा बताया गया कि टीकाकरण प्रत्येक गर्भवती महिलाओं एवं बच्चों के लिये अति आवश्यक है एवं समस्त बच्चों का इस पर पूर्ण हक है। टीकाकरण बच्चों को विभिन्न प्रकार की बीमारियों से बचाव करता है। अतः हम सभी का कर्तव्य बनता है कि स्वयं के एवं समाज के प्रत्येक बच्चों के टीकाकरण हेतु अपना सामाजिक एवं नैतिक जिम्मेदारियों का निर्वाह कर एक स्वस्थ्य राष्ट्र का निर्माण करें। इसमें स्वास्थ्य विभाग के साथ आई०सी०डी०एस० विभाग की भी पूर्ण सहभागिता है।


मुख्य चिकित्सा अधिकारी द्वारा बताया गया कि बाल स्वास्थ्य पोषण माह विटामिन ए सम्पूरण कार्यक्रम टीकाकरण का अभिन्न अंग है जो प्रतिवर्ष जून एवं दिसम्बर में छाया वी०एच०एन०डी०/यू०एच०एन०डी० सत्रों पर स्वास्थ्य एवं आई०सी०डी०एस० विभाग के सहयोग से संचालित किया जाता है, विटामिन ए वसा में घुलनशील विटामिन है जो शरीर में प्रतिरोधक क्षमता को बढ़ाता एवं रतौंधी बिमारी से भी बचाव करता है।


इसी क्रम में जिला प्रतिरक्षण अधिकारी डा० सुरेन्द्र सिंह द्वारा बताया गया कि बाल स्वास्थ्य पोषण माह दिसम्बर 2022 द्वितीय चरण का आयोजन जनपद एवं जनपद के सभी ब्लाकों पर दिनांक 28 दिसम्बर 2022 से छाया वी०एच०एन०डी० / यू०एच०एन०डी० सत्रों पर कोविड प्रोटोकाल का पालन करते हुये किया जायेगा, जिसमें 09 माह से 05 वर्ष तक लक्षित 408237 बच्चों को विटामिन ए का घोल पिलाया जायेगा। इसी के साथ सत्र स्थल पर आये सभी लाभार्थी बच्चों को आयरन सिरप की एक शीशी इस निर्देश के साथ दी जायेगी कि क्षेत्रीय आशा सप्ताह मे दो बार एक-एक एम०एल० एवं माह में आठ बार उसको पिलाया जाना सुनिश्चित करें। इस अभियान का मुख्य उद्देश्य लक्षित बच्चों को प्रतिरक्षण क्षमता में वृद्धि करना, कुपोषित बच्चों की पहचान एवं संदर्भन करना, स्तनपान को बढ़ावा देना तथा आयोडीन युक्त नमक के प्रयोग को बढ़ावा देना है। जनपद में इनकी समस्त तैयारियों की जा चुकी है। कोविड 19 के बचाव के दिशा-निर्देशों का पूर्ण पालन करते हुए कार्यक्रम के सफल संचालन हेतु सभी को निर्देशित किया जा चुका है।


इस अवसर पर डा० सुरेन्द्र सिंह, जिला प्रतिरक्षण अधिकारी, कृष्णकान्त जिला कार्यक्रम अधिकारी (आई०सी०डी०एस०). डा० सुधाकर सिंह प्रभारी चिकित्साधिकारी चकियवा, राकेश चन्द ए०आर०ओ०. गुलजार त्यागी डी०एम०सी० युनिसेफ, सुरेश तिवारी डिविजन कोआर्डिनेटर अभिषेक वी०सी०सी०एम० यू०एन०डी०पी०, मिनाक्षी शाही ए०एन०एम०, रेशमी वर्मा ए०एन०एम०, आशा एवं आँगनवाड़ी सहित समस्त कर्मचारी उपस्थित थे।

WhatsApp Group Join Now
Telegram Group Join Now
Instagram Group Join Now

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here