1 / 3
Caption Text
2 / 3
astha
3 / 3
ssmall


Deoria News:देवरिया टाइम्स। मुख्य विकास अधिकारी रवींद्र कुमार द्वारा औद्योगिक क्षेत्र उसरा बाजार में निर्माणाधीन सड़क की जॉच किया गया। इस औद्योगिक क्षेत्र में मार्ग संख्या 8, 9, 10 एवं 12 के मरम्मत का कार्य किया जा रहा है जिसका आगणन रू० 93.67 लाख है। निर्माण कार्य दिनांक 22 नवंबर 2022 से प्रारम्भ है तथा पूर्ण होने का समय दिनांक 21 मार्च 2023 निर्धारित है। इस कार्य को मे० शिव कन्स्ट्रक्शन, गोण्डा द्वारा किया जा रहा है।


कार्य की मानीटरिंग के लिए आर०सी० निगम सहायक प्रबंधक सिविल ( जे०ई०) एवं राजीव सिसौदिया, प्रबंधक शिविल (सहा0अभि0) नामित हैं, परन्तु दोनों अधिकारी निरीक्षण के समय अनुपस्थित पाये गये, जिसके विरूद्ध कार्यवाही करने हेतु प्रबन्धक, सिडा को निर्देशित किया गया। मार्ग संख्या- 9, 10 एवं 12 पर डब्ल्यू0एम0एम0 का कार्य किया जा रहा था, जिसमें गिट्टी की मोटाई ठीक पायी गयी परन्तु डस्ट न डालने के कारण पत्थर लूज होकर बिखरे पड़े थे। प्रबंधक शिविर को निर्देशित किया गया कि सभी सड़कों के कैप्चर को ठीक कराने और मौके पर गिट्टी के साथ डस्ट मिलाकर डालने के निर्देश दिये गये।


जाँच के समय उपायुक्त, उद्योग केन्द्र, अजय कुमार सहायक अभियन्ता, नि०ख० लो०नि०वि० देवरिया, प्रदीप कुमार वरिष्ठ प्रबंधक यू०पी० सिडा, शशि गुप्ता, अध्यक्ष व्यापार मण्डल, देवरिया उपस्थित थे।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here