देवरिया टाइम्स। जनपद मुख्यालय से 08 कि०मी० दूरी पर अवस्थित विकास खण्ड-बैतालपुर के अन्तर्गत बेसिक शिक्षा विभाग के प्राथमिक विद्यालय, रूच्चापार, विकास खण्ड-बैतालपुर, जनपद देवरिया में आज पैरेन्टस मीटिंग का आयोजन किया गया। गोद लिये गये उक्त विद्यालय में आयोजित बैठक में मुख्य विकास अधिकारी रवींद्र कुमार द्वारा प्रतिभाग किया गया। उक्त के अतिरिक्त पैरेन्ट्स मीटिंग में विद्यालय के प्रधानाचार्य नित्यानन्द चौबे, अभय कुमार सिंह, सहायक अध्यापक सुमन तिवारी, सहायक अध्यापक, रंजना यादव, शिक्षा मित्र सत्येन्द्र यादव, ग्राम प्रधान-रुच्चापार एवं अन्यगणमान व्यक्ति मुन्ना शर्मा, अवधेश शर्मा, परमेश्वर गुप्ता, संजय विश्वकर्मा, राजेश यादव, तारा खातून, संगीता देवी, देवदाशी, तेतरी देवी आदि अन्य ग्रामवासीगण उपस्थित थे। इस प्राथमिक विद्यालय में कक्षा 01 से 05 तक में कुल 133 बच्चों का नामांकन है तथा सभी बच्चों के अभिभावक उपस्थित थे। इस विद्यालय में निकटवर्ती ग्राम पंचायत महुअवां बरारी सकरापार बुजुर्ग, गोविन्दपुर एवं बैतालपुर के बच्चे अध्ययन करने आते हैं।
यह विद्यालय शासन द्वारा निर्धारित 19 पैरामीटर्स से संतृप्त है, साथ ही जन सहयोग के द्वारा उक्त विद्यालय में उन सम्पूर्ण संसाधनों को विकसित किया गया है जो एक आदर्श विद्यालय की संकल्पना को साकार करते हैं। पैरेंटस टीचर्स मीटिंग में उपस्थित इस विद्यालय में पढ़ने वाले छात्रों के अभिभावकों के द्वारा वार्ता के क्रम में यह बताया गया कि इस विद्यालय का वातावरण / शिक्षा की गुणवत्ता / अधिगम स्तर बहुत ही गुणवत्तापूर्ण है तथा विद्यालयों के अध्यापकों द्वारा पूरे मनोयोग के साथ अध्यापन का कार्य किया जाता है। विद्यालय के प्रधानाचार्य के कठोर अनुशासन से अध्ययन-अध्यापन का गुणवत्तापूर्ण माहौल स्थापित हुआ है। विद्यालय के अध्यापकों द्वारा प्रतिदिन होमवर्क दिया जाता है साथ ही बच्चे ने होमवर्क में अपना कार्य किया जाता है या नहीं इसका पर्यवेक्षण भी किया जाता है. सम्मानित अध्यापकगण द्वारा ग्रामवासियों के बीच समय-समय पर स्वयं उपस्थित होकर के पठन-पाठन के माहौल को उन्नतिशील बनाने के लिए प्रेरित किया जाता है।
कुछ अभिभावकों द्वारा आश्चर्यजनक रूप से यह बताया गया कि उनके बच्चें 03 वर्ष तक कान्वेंट स्कूल में पढ़ते थे, उनको भी इस विद्यालय के परिवेश को देखते हुए यहां पर नामांकन कराया गया है, निश्चित रूप से यह हर्ष का विषय है। सभी अभिभावक एक-एक करके बच्चों के क्लासटीचर्स से मिले और उनसे बच्चों के बारे में जानकारी प्राप्त की गयी और क्लासटीचर्स ने उनके बच्चों के बारे में क्या-क्या बताया गया यह जानकारी प्राप्त की गयी। साथ ही सभी अभिभावकों से अनुरोध किया गया कि चूँकि विद्यालय में बच्चों की पढ़ाई पर ध्यान दिया जा रहा है अतः उनसे अनुरोध है कि वह भी घर पर अपने बच्चों की पढ़ाई पर ध्यान दें जिससे अध्यापकों और अभिभावक दोनों मिलकर बच्चों की पढ़ाई पर ध्यान देंगे तो बच्चे निश्चित रूप से पढ़कर आगे बढ़ेंगे। इस विद्यालय में अध्ययनरत सपना सिंह जो ग्राम पंचायत – महुअवा की रहने वाली है जो विद्यालय से 03 कि0मी0 की दूरी से आती है, उक्त छात्रा की असुविधा को देखते हुए एवं उसे प्रोत्साहित करने के लिए अधोहस्ताक्षरी द्वारा एक साईकिल भेट किया गया। साथ ही छात्र / छात्राओं को प्रोत्साहित किया गया कि जिनकी उपस्थिति शत प्रतिशत होगी उसे अलग से पुरस्कृत किया जायेगा।