Deoria News देवरिया टाइम्स। सहायक आयुक्त खाद्य -ll खाद्य सुरक्षा एवं औषधि प्रशासन देवरिया रमेश चंद्र पाण्डेय ने बताया है कि FSW (Food Safety on Wheels) (सचल खाद्य प्रयोगशाला) द्वारा विभिन्न खाद्य पदार्थों के नमूने जांच किए गए। सहायक आयुक्त (खाद्य) गोरखपुर मंडल, गोरखपुर द्वारा प्रदत्त एफएसडब्ल्यू वैन के माध्यम से सोहनपुर बाजार कोठा मोड़ भाटपार रानी देवरिया में विभिन्न खाद्य पदार्थों के 24 नमूने जांच किए गए जिनमें छेना मिठाई 04 नमूना, बेसन का लड्डू 01 नमूना मानक के अनुरूप नहीं पाए गए। सोहनपुर बाजार बनकटा रोड मोड़ भाटपार रानी देवरिया में विभिन्न खाद्य पदार्थों के 21 नमूनों का जांच किये गए, जिनमें से छेना मिठाई 03 नमूना, काली मिर्च 01 नमूना, मानक के अनुरूप नहीं पाए गए।

मौके पर ही खाद्य कारोबारकर्ताओं को जांच रिपोर्ट से अवगत कराया गया एवं उन्हें भविष्य में खाद्य पदार्थ की गुणवत्ता में सुधार हेतु निर्देशित किया गया।
एफएसडब्ल्यू वैन का संचालन प्रीति चौबे, खाद्य विश्लेषक एवं रंजन कुमार श्रीवास्तव, खाद्य सुरक्षा अधिकारी एवं संदीप कुमार श्रीवास्तव, खाद्य सुरक्षा अधिकारी एवं सुभेष कुमार, खाद्य सुरक्षा अधिकारी द्वारा किया गया।