1 / 3
Caption Text

Deoria News देवरिया टाइम्स। मुख्य विकास अधिकारी रवींद्र कुमार द्वारा विकास खण्ड-सलेमपुर के अन्तर्गत ग्राम पंचायत – मुजुरी खुर्द में आयोजित ग्राम चौपाल (गॉव की समस्या, गाँव के समाधान ) में प्रतिभाग किया गया। चौपाल के समय खण्ड विकास अधिकारी, बैतालपुर, अतिरिक्त कार्यक्रम अधिकारी, ग्राम सचिव, ग्राम प्रधान, हल्का लेखपाल, एन०एम०, ऑगनबाडी कार्यकत्री /सहायिका एवं ग्रामवासी उपस्थित थे। चौपाल में कुल 08 आवेदन पत्र प्राप्त हुए थे।

स्वास्थ्य विभाग के एन०एम० सरिता भारती एवं आशा से आयुष्मान कार्ड के सम्बन्ध मे पूछा गया कि कितने लाभार्थियों का आयुष्मान कार्ड बन गया है तथा कितने लाभार्थियों आयुष्मान कार्ड बनना शेष है, इनलोगो द्वारा स्पष्ट उत्तर नहीं दिया गया। मुख्य चिकित्साधिकारी, देवरिया को निर्देशित किया गया कि सरिता भारती, एन०एम० एवं आशा उषा देवी को विभागीय कार्य की जानकारी नहीं होने के सम्बन्ध में स्पष्टीकरण प्राप्त करें।


मुख्य विकास अधिकारी द्वारा आयुष्मान कार्ड की बारे में जानकारी देते हुए ग्रामवासियों को बताया गया कि आयुष्मान कार्ड द्वारा लाभार्थियों को रू0 5.00 लाख तक छुट दी जाती है जिससे पात्र लाभार्थी को रू0 5.00 लाख तक की मुक्त की दवा की सुविधा प्राप्त हो सके।


जन्म प्रमाण पत्र बनाये जाने के सम्बन्ध में मुख्य विकास अधिकारी द्वारा ग्रामवासियों को बताया गया कि बच्चे के जन्म 30 दिवस के अन्दर ग्राम सचिव द्वारा जन्म प्रमाण पत्र जारी किया जाता है तथा 21 दिवस तक कोई शुल्क नहीं ली जाती है परन्तु 21 दिवस से 30 दिवस तक प्रति जन्म प्रमाण पत्र हेतु रू0 2.00 की शुल्क जमा कर जन्म प्रमाण पत्र प्राप्त किया जा सकता है, परन्तु 30 दिवस के बाद एवं 01 वर्ष के अन्दर जन्म प्रमाण पत्र हेतु जिला पंचायत राज अधिकारी तथा शहरी क्षेत्रों के लिए मुख्य चिकित्साधिकारी द्वारा जन्म प्रमाण पत्र जारी किया जाता है तथा 01 वर्ष के समय के बाद उप जिलाधिकारी के आदेश के क्रम में खुली बैठक के उपरान्त साक्ष्य के आधार पर जन्म प्रमाण पत्र निर्गत किया जाता है।
जल जीवन मिशन के अन्तर्गत उपस्थित अधिकारी द्वारा अवगत कराया गया कि पानी स्पलाई हेतु पम्प लगा दिया गया है

तथा ग्राम पंचायत में 80 प्रतिशत पाईप लाईन का कार्य पूर्ण करा दिया गया है शेष का कार्य शीघ्र ही पूर्ण करा दिया जायेगा। कार्यदायी संस्था को निर्देशित किया गया कि 10 दिवस के अन्दर पाईप लाईन की टेस्टिक कार्य पूर्ण कर प्रत्येक घर में पानी की स्पलाई देना सुनिश्चित करें। ग्राम चौपाल के समय प्रधानमंत्री आवास (ग्रामीण ) योजनान्तर्गत पात्र लाभार्थी श्रीमती चन्द्रकान्ती देवी का आवास का स्थलीय निरीक्षण किया गया। प्रधानमंत्री आवास का दीवाल का कार्य हुआ पाया गया। उपस्थित ग्राम सचिव को निर्देशित किया गया कि 03 दिन के अन्दर छत स्तर तक दीवाल पूर्ण करायें, जिससे की लाभार्थी को द्वितीय किस्त दिया जा सके। ग्राम पंचायत में कुल 42 निराश्रित महिला पेंशन, 109 वृद्ध पेंशन एवं 05 दिव्यांजन पेंशन के लाभार्थी है, जिनका आधार सिडिंग का कार्य पूर्ण करा दिया गया है। वित्तीय वर्ष 2022-23 में प्रधानमंत्री आवास योजना (ग्रामीण) हेतु 19 लक्ष्य के सापेक्ष 19 स्वीकृति प्राप्त है जिसमें से 19 को प्रथम किस्त 16 को द्वितीय एवं तृतीय किस्त भेजी जा चुकी है। ग्राम सचिव को निर्देशित किया गया कि आवास पूर्ण कराते हुए जियो टैगिंग का कार्य कराना सुनिश्चित करें।

WhatsApp Group Join Now
Telegram Group Join Now
Instagram Group Join Now

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here