Deoria News देवरिया टाइम्स। मुख्य विकास अधिकारी रवींद्र कुमार द्वारा गूगल मीट के माध्यम से समस्त प्रकार के पेंशन एवं मुख्यमंत्री सामूहिक विवाह योजना में प्रगति की समीक्षा की गयी।
वृद्धावस्था पेंशन योजनान्तर्गत आधार प्रमाणीकरण में विकास खण्ड बैतालपुर में 07, बनकटा 5, बरहज एवं भाटपाररानी में 3, भागलपुर 09, भलुअनी एवं भटनी में 07 तथा लार में मात्र 08 आधार प्रमाणीकरण 24 जनवरी से अभी तक कराया गया है। जो सबसे कम प्रगति है। समस्त खण्ड विकास अधिकारी एवं सहायक विकास अधिकारी (स०क०) को विशेष रूचि लेते हुए शतप्रतिशत आधार प्रमाणीकरण कराने हेतु निर्देशित किया गया।
निराश्रित महिला पेंशन विधवा पेंशन विधवा पेंशन योजनान्तर्गत विकास खण्ड बैतालपुर, भागलपुर, देसही देवरिया तथा रूद्रपर में 07 एवं रामपुर कारखना में 09 आवेदन पत्र खण्ड विकास अधिकारी, के पोर्टल पर लम्बित पाया गया। जिन्हें दो दिन के अन्दर निस्तारण करने के निर्देश दिये गये।
मुख्यमंत्री सामूहिक विवाह योजना माह फरवरी, 2023 में मुख्यमंत्री सामूहिक विवाह कार्यक्रम का आयोजन प्रस्तावित है, के दृष्टिगत खण्ड विकास अधिकारी, गौरीबाजार द्वारा 15, रूद्रपुर 10, भलुअनी 03, बरहज 05, बनकटा 03, सलेमपुर 08, तरकुलवा 05, रामपुर कारखाना 03, पथरदेवा 02, लार 03, भागलपुर 03, बैतालपुर 05, देसही देवरिया 10, भाटपाररानी 03, भटनी 11 एवं देवरिया सदर द्वारा 02 नवीन आवेदन पत्र जांचोपरान्त दो दिवस में उपलब्ध कराने हेतु अवगत कराया गया।