Deoria News देवरिया टाइम्स। मुख्य विकास अधिकारी रवींद्र कुमार ने गूगल मीट के माध्यम से समस्त प्रकार के पेंशन एवं मुख्यमंत्री सामूहिक विवाह योजना की प्रगति समीक्षा की।
इस दौरान मुख्य विकास अधिकारी ने मुख्यमंत्री सामूहिक विवाह योजना के अन्तर्गत सभी खण्ड विकास अधिकारी व सहायक विकास अधिकारी (स०क०) को निर्देशित किया कि प्रत्येक विकास खण्ड से 20-20 पात्र जोड़ों का चयन करते हुए आवेदन पत्र जांचोपरान्त समस्त औपचारिकताएं पूर्ण करते हुए तीन दिवस के अन्दर जिला समाज कल्याण अधिकारी कार्यालय को उपलब्ध कराना सुनिश्चित करें।
निराश्रित महिला पेंशन /विधवा पेंशन योजनान्तर्गत समस्त विकास खण्डों को निर्देशित किया कि खण्ड विकास अधिकारी के पोर्टल पर लम्बित आवेदन पत्रों को दो दिन के अन्दर निस्तारित कर दिया जाय।
कन्या सुमंगला योजना-योजनान्तर्गत विकास खण्ड भटनी 31, बनकटा में 09 तथा लार में 11 आवेदन पत्र खण्ड विकास अधिकारी के पोर्टल पर लम्बित पाया गया। जिन्हें 2 दिन के अन्दर निस्तारण करने के निर्देश दिए गये।