Deoria News देवरिया टाइम्स। मुख्य विकास अधिकारी रवींद्र कुमार द्वारा गूगल मीट के माध्यम से समस्त प्रकार के पेंशन एवं मुख्यमंत्री सामूहिक विवाह योजना की प्रगति की समीक्षा की गई। इस दौरान निराश्रित महिला पेंशन / विधवा पेंशन योजनान्तर्गत विकास खण्ड बनकटा में 33, भागलपुर 23, तथा गौरीबाजार, रामपुर कारखाना व लार में 21 आवेदन पत्र खण्ड विकास अधिकारी, के पोर्टल पर लम्बित पाया गया। जिन्हें दो दिन के अन्दर निस्तारण करने के निर्देश दिये गये। कन्या सुमंगला योजना-योजनान्तर्गत विकास खण्ड भटनी में 36 तथा बनकटा में 09 आवेदन पत्र खण्ड विकास अधिकारी के पोर्टल पर लम्बित पाया गया। जिन्हें 2 दिन के अन्दर निस्तारण करने के निर्देश दिए गये।
![](https://deoriatimes.com/wp-content/uploads/2023/03/FB_IMG_1677802375862-864x1024.jpg)
मुख्यमंत्री सामूहिक विवाह योजना की समीक्षा के दौरान सभी खण्ड विकास अधिकारी व सहायक विकास अधिकारी (स०क०) को निर्देशित किया गया कि प्रत्येक विकास खण्ड से 10-10 पात्र जोड़ों का चयन करते हुए आवेदन पत्र जांचोपरान्त समस्त औपचारिकताएं पूर्ण करते हुए आज सायंकाल 6:00 बजे तक जिला समाज कल्याण अधिकारी, कार्यालय को उपलब्ध कराना सुनिश्चित करें।
![](https://deoriatimes.com/wp-content/uploads/2023/03/336897872_584521756729738_4552061320196106862_n-864x1024.jpg)
आंगनबाड़ी भवन आंगनबाड़ी भवन निर्माण में वित्तीय वर्ष 2020-21 में ग्राम पंचायत – बगहा (भागलपुर) एवं 2021-22 में श्रीनगर कोल्हुआ (रूद्रपुर), सवरेजी (भटनी), फतेहपुर (भलुअनी), बारादीक्षित बरहज), कनकपुरा (तरकुलवा), पिपरा दक्षिण पट्टी ( बनकटा) में पूर्ण हो गया है। संबंधित खण्ड विकास अधिकारी एवं बाल विकास परियोजना अधिकारी को निर्देशित किया गया कि पूर्ण हो चुके आंगनबाडी केन्द्रों का स्थान्तरित करने के लिए समस्त औपचारिकताएँ पूर्ण कराकर मा० जनप्रतिनिधियों को आमंत्रित कर उद्घाटन का कार्य पूर्ण करायें। अभी भी ग्राम पंचायत – सजॉव (लार), रतनपुरा (लार), जिगनी मिश्र (भटनी), नोनापार (भटनी), मंगराईच (सलेमपुर), भीमपुर (सलेमपुर) में आंगनबाड़ी केन्द्र अपूर्ण हैं जिसके संबंध में संबंधित खण्ड विकास अधिकारी एवं बाल विकास परियोजना अधिकारी को कठोर चेतावनी के साथ निर्देशित किया गया कि सतत पर्यवेक्षण कर एक सप्ताह में आंगनबाड़ी भवन पूर्ण करायें।