1 / 3
Caption Text
2 / 3
astha
3 / 3
ssmall

Deoria News देवरिया टाइम्स। मुख्य विकास अधिकारी रवींद्र कुमार द्वारा श्रम विभाग एवं सेवा योजना विभाग द्वारा संचालित योजनाओं की समीक्षा की गयी। समीक्षा बैठक में शशि सिंह श्रम प्रवर्तन अधिकारी देवरिया एवं सेवा योजन अधिकारी, देवरिया उपस्थित थे।


श्रमिक पंजीयन, अधिष्ठान पंजीयन एवं उपकरण संग्रहण के अंतर्गत श्रमिक पंजीयन में गत वर्ष तक पंजीकृत श्रमिक- 152189 आलोच्य वर्ष से गत माह तक पंजीकृत श्रमिक की संख्या-10486 माह में पंजीकृत श्रमिक की संख्या-11519 है। इसी तरह नवीनीकरण हेतु श्रमिकों की संख्या 53721 है जिसमें वर्ष में नवीनीकृत श्रमिक मात्र 8566 किया गया है, अवशेष नवीनीकृत करने श्रमिकों की संख्या-45155 है। इससे परिलक्षित होता है कि विभागीय अधिकारियों द्वारा इसमें रूचि नहीं लिया जा रहा है जिससे प्रगति बहुत ही खराब है। निर्देशित किया गया कि अभियान चलाकर अधिक से अधिक श्रमिकों का पंजीयन कराते हुए पुराने श्रमिकों का नवीनीकरण करायें।
प्रधानमंत्री श्रम योगी मानधन योजना इस योजना में जनपद देवरिया का निर्धारित लक्ष्य-38800 है जिसमें गत माह की प्रगति 12168 की गयी है जिसका प्रतिशत मात्र 31.36 प्रतिशत है. यह प्रगति बहुत ही कम है, निर्देशित किया गया कि लक्ष्य के अनुसार शत-प्रतिशत प्रगति लाना सुनिश्चित करें।


रोजगार मेला रोजगार मेला में माह अप्रैल 2022 से लेकर अब तक कुल 29 रोजगार मेला आयोजन करना था जिसके सापेक्ष 36 रोजगार मेला आयोजन किया गया है। इस रोजगार मेला में कुल 4909 प्रतिभागियों द्वारा प्रतिभाग किया गया जिसमें से लक्ष्य 2450 के सापेक्ष 2601 का चयन किया गया है, यह रोजगार मेला कब-कब कराया गया है तथा इसका फोटोग्राफ दिखाने हेतु निर्देशित करने पर फोटोग्राफ प्रस्तुत नहीं किया गया जिससे रोजगार मेला का आयोजन संदिग्ध प्रतीत होता है। निर्देशित किया गया कि आगे जो भी रोजगार मेला का आयोजन किया जाए उसका फोटोग्राफ अनिवार्य रूप से प्रस्तुत करें।
सेवामित्र पोर्टल शासन द्वारा 11 जुलाई 2023 तक सेवा प्रदाता का लक्ष्य-75 निर्धारित किया गया है जिसके सापेक्ष मात्र 14 पूर्ति की गयी है, यह स्थिति अत्यंत ही खेदजनक है। निर्देशित किया गया कि समस्त विभागों से पत्राचार करते हुए स्वयं मिलकर इसमें प्रगति लाना सुनिश्चित करें।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here