उत्तर प्रदेश भवन एवं अन्य सन्निर्माण कर्मकार कल्याण बोर्ड, लखनऊ के अन्तर्गत पंजीकृत श्रमिकों के बच्चों का सर्वांगीण विकास हेतु अटल आवासीय विद्यालय में होगा नामांकन

0

देवरिया टाइम्स। श्रम प्रवर्तन अधिकारी शशि सिंह ने उत्तर प्रदेश भवन एवं अन्य सन्निर्माण कर्मकार कल्याण बोर्ड, लखनऊ के अन्तर्गत पंजीकृत निर्माण श्रमिकों को अवगत कराया है कि श्रमिकों के बच्चों के सर्वांगीण विकास हेतु अटल आवासीय विद्यालय, सहजनवा जनपद गोरखपुर में खुला है, जिसमें बोर्ड में पंजीकृत श्रमिकों के बच्चे एवं ऐसे बच्चे जिनके माता-पिता की मृत्यु कोविड से हो गयी हो का वित्तीय वर्ष 2023-24 में कक्षा 6 में नामांकन किया जाना है। विद्यालय में बच्चों के बौद्धिक, शारीरिक एवं उनके सम्पूर्ण व्यक्तित्व का विकास करना है तथा पाठ्यक्रम सी०बी०एस०ई० बोर्ड से नवोदय की भांति किया जायेगा। बच्चों को कक्षा 06 से कक्षा 12 तक की निःशुल्क गुणवत्तापूर्ण आवासीय शिक्षा, खेल कूद उपलब्ध है।


बोर्ड के अन्तर्गत पंजीकृत ऐसे श्रमिक जिनका पंजीयन कम से कम 03 वर्ष पुराना है अर्थात दिनांक 31 मार्च 2020 तक हुआ है, उनके बच्चे पात्र होंगे ऐसे श्रमिक जिनके बच्चे 2022 में कक्षा 5 उत्तीर्ण किये है तथा जिनकी आयु 10 वर्ष से 13 वर्ष के बीच हो कार्यालय सहायक श्रम आयुक्त, विकास भवन परिसर देवरिया में आवेदन कर सकते हैं। नामांकन से पूर्व लिखित परीक्षा होगा, परीक्षा में उत्तीर्ण करने वाले छात्र/छात्राओं का अटल आवासीय विद्यालय में नामांकन किया जायेगा।

NO COMMENTS

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Open chat
Hello
Can we help you?
Exit mobile version