Deoria News
भटनी/देवरिया टाइम्स।
सामुदायिक स्वास्थ्य केन्द्र सीएचओ को क्षेत्रीय विधायक ने कार्यक्रम के बीच लैपटाप वितरित किया। कार्यक्रम को संबोधित करते हुए विधायक सुरेन्द्र चौरसिया ने कहा कि ग्रामीण अंचल में मरीजों को बेहतर चिकित्सा सुविधा देने के लिए उपकेन्द्रों को हाईटेक बनाया जा रहा है।
लैपटाप के जरिए सीएचओ अच्छे चिकित्सकों से सम्पर्क मरीजों का बेहतर इलाज करेंगे। प्रदेश सरकार स्वास्थ्य, शिक्षा, सड़क तथा कानून व्यवस्था को शानदार बनाने के लिए लगातार प्रयास कर रही है। इस दौरान क्षेत्र के सिसईं, अघैला, बलुआ अफगान, पिपरा शुक्ल, चुहियां, रामपुर, सल्लहपुर केन्द्र पर कार्यरत सीएचओ मीना वर्मा, कामेश्वर मिश्र, इशरत परवीन, विनय कुमार आदि प्रभारियों को लैपटाप दिया गया। विशिष्ट अतिथि सीएमओ डॉ राजेश झा, विश्वनाथ मल्ल, डॉ धनंजय कुशवाहा, डॉ मिथिलेश यादव, रामकृष्ण यादव, बीपीएम शिवदयाल, विवेक श्रीवास्तव आदि भी कार्यक्रम में प्रमुख रुप से उपस्थित रहे।