आज सदर तहसील में आयोजित होगा सम्पूर्ण समाधान दिवस

0

Deoria News देवरिया टाइम्स। जिलाधिकारी जितेंद्र प्रताप सिंह ने बताया है कि 20 मई को तहसील सदर में आयोजित होने वाले सम्पूर्ण समाधान दिवस में सभी जिला स्तरीय अधिकारियों को ससमय प्रतिभाग करने की अनिवार्यता की गयी है। साथ ही उन्होने जन सामान्य से भी अपने मामलो को प्रस्तुत कर निस्तारण कराये जाने की अपेक्षा की है। इसके अतिरिक्त जनपद के अन्य तहसील मुख्यालयों पर भी संपूर्ण समाधान दिवस का आयोजन प्रातः 10 बजे से अपरान्ह 02 बजे तक सम्पन्न होगा।

सदर तहसील में आयोजित होने वाले सम्पूर्ण समाधान दिवस में दिव्यांगजनो को दिव्यांग प्रमाण पत्र एवं यू०डी०आई०डी० कार्ड जारी करने हेतु लगेगा कैंप

      जिला दिव्यांगजन सशक्तीकरण अधिकारी कृष्ण कांत राय ने बताया है कि जनपद में दिव्यांगजनो के हितो को सम्बर्धन के लिए चलायी जा रही विभिन्न योजनाओ में यह आवश्यक है दिव्यांगजनो को दिव्यांगता का प्रमाण पत्र एवं यू०डी०आई०डी० कार्ड सहज तरीके से प्राप्त हो सके, इसके दृष्टिगत कल 20 मई को तहसील सदर में जिलाधिकारी की अध्यक्षता में आयोजित सम्पूर्ण समाधान दिवस में स्वास्थ्य विभाग के मेडिकल टीम द्वारा कैम्प लगाकर दिव्यांगजनो को दिव्यांग प्रमाण पत्र एवं यू०डी०आई०डी० कार्ड जारी किया जाएगा। 
   सभी संबंधित अधिकारियों से कल आयोजित होने वाले कैंप का प्रचार प्रसार कराए जाने की अपेक्षा की गई है, जिससे दिव्यांगजनो को दिव्यांगता का प्रमाण पत्र एवं यू०डी०आई०डी० कार्ड  सुलभ हो सके।

NO COMMENTS

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Open chat
Hello
Can we help you?
Exit mobile version