देवरिया। श्रीरामपुर थाना क्षेत्र के ग्राम टोला अहिबरन राय टोला बंकुल के निवासी विवेक बरनवाल पुत्र शंकर बरनवाल वर्ष 2020 में सिपाही के पद पर सोनभद्र जिले में तैनाती हुई थी। वह इस समय घोरावल थाने पर तैनात थे।
प्रधानमंत्री के वाराणसी आगमन पर वीआईपी ड्यूटी के लिए अपने बाइक से वाराणसी जा रहे थे। वह राबर्ट्सगंज के चण्डी तिराहे पर चाय पीने के बाद बाइक से जैसे ही वाराणसी के लिए निकले तभी एकाएक शक्तिनगर से वाराणसी की तरफ जा रही तेज रफ्तार ट्रक के चपेट में आ गए। इससे मौके पर ही उनकी मृत्यु हो गई।मौके पर पहुची पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम भेजने के साथ ही आगे की कार्यवाही में जुट गई है तो वहीं मृत की खबर से परिवार जनों का रो रो कर बुरा हाल है