1 / 3
Caption Text
2 / 3
astha
3 / 3
ssmall

Deoria News देवरिया टाइम्स।

जिलाधिकारी जितेंद्र प्रताप सिंह के निर्देश पर सोमवार की रात कस्तूरबा गांधी आवासीय विद्यालयों की सघन जांच की गई। जांच में 5 शिक्षिकाएं अनुपस्थित मिली। जिलाधिकारी ने इन सभी शिक्षिकाओं का 1 दिन का वेतन काटते हुए सेवा समाप्ति की नोटिस देने का निर्देश दिया है। उन्होंने कहा कि कस्तूरबा गांधी आवासीय बालिका विद्यालय समाज के सर्वाधिक वंचित वर्ग की बच्चियों को गुणवत्तापूर्ण शिक्षा उपलब्ध कराने के उद्देश्य से स्थापित की गई हैं। आवासीय विद्यालय में तैनात समस्त पूर्णकालिक शिक्षिकाओं को छात्राओं की सुरक्षा की दृष्टि से विद्यालय में ही निवास करने का प्राविधान है। इसमें लापरवाही क्षम्य नहीं है।


जिलाधिकारी के निर्देश पर एसडीएम सलेमपुर अरुण कुमार ने कस्तूरबा गांधी आवासीय विद्यालय, लार का औचक निरीक्षण किया। यहां वार्डन अर्चना सिंह एवं किरण यादव अनुपस्थित मिली। विद्यालय में नामांकित 100 बालिकाओं के सापेक्ष 56 ही उपस्थित मिली। एसडीएम ने बालिकाओं को मिलने वाले भोजन की गुणवत्ता भी परखी जो प्रथम दृष्टया अच्छी नहीं मिली। मेन्यू के अनुसार सोमवार को रात्रिकालीन भोजन में खीर बनाने का प्रावधान है, जो कि नहीं बना था। एसडीएम ने साफ-सफाई के संबन्ध में आवश्यक निर्देश दिए।


एसडीएम भाटपाररानी संजीव उपाध्याय ने बनकटा स्थित कस्तूरबा गांधी आवासीय विद्यालय का निरीक्षण किया। यहां पूर्णकालिक शिक्षिका छाया मिश्रा अनुपस्थित मिली। भोजन की गुणवत्ता पर उन्होंने नाराजगी व्यक्त की। उन्होंने भाटपाररानी स्थित विद्यालय का निरीक्षण भी किया। वहां चारों शिक्षिकाएं उपस्थित मिली। छात्राओं की उपस्थिति भी बेहतर मिली। 100 पंजीकृत छात्राओं के सापेक्ष 78 छात्राएं उपस्थित मिली।
कस्तूरबा गांधी आवासीय विद्यालय टीला-टाली का निरीक्षण नायब तहसीलदार मुकेश वर्मा ने किया। यहां वार्डेन नर्मदा मौर्या व स्निग्धा त्रिपाठी अनुपस्थित मिली। विद्यालय में छात्राओं की उपस्थिति भी अत्यंत कम रही 100 पंजीकृत छात्राओं में से 39 ही मिले।


एसडीएम सौरभ सिंह ने खोराराम स्थित कस्तूरबा गांधी आवासीय विद्यालय का निरीक्षण किया। यहां चारों अध्यापिका उपस्थित मिली। किंतु, छात्राओं की उपस्थिति संतोषजनक नहीं थी। 97 पंजीकृत छात्राओं के सापेक्ष महज 30 छात्राएं उपस्थित थी। रामपुर कारखाना कस्तूरबा गांधी आवासीय विद्यालय में 4 पूर्णकालिक शिक्षिकाओं में से 2 शिक्षिकाएं अवकाश पर मिली।एसडीएम बरहज गजेंद्र सिंह ने बरहज स्थित कस्तूरबा गांधी आवासीय विद्यालय का निरीक्षण किया। यहां 66 पंजीकृत छात्राओं में 64 उपस्थित मिली। एसडीएम रुद्रपुर ध्रुव कुमार शुक्ला ने कस्तूरबा गांधी आवासीय बालिका विद्यालय, मिश्रौलिया एवं कस्तूरबा गांधी आवासीय बालिका विद्यालय कोरवा का निरीक्षण किया। यहाँ व्यवस्थाएं संतोषजनक मिली।

जनपद में संचालित हैं 13 कस्तूरबा गांधी आवासीय बालिका विद्यालय

भारत सरकार द्वारा चलाई जाने वाली यह एक अत्यंत महत्वपूर्ण योजना है। कस्तूरबा गांधी विद्यालय योजना के अंतर्गत अनुसूचित जाति, अनुसूचित जनजाति, अन्य पिछड़ा वर्ग, अल्पसंख्यक समुदाय और गरीबी रेखा से नीचे जीवन यापन करने वाले परिवारों की बच्चियों को बोर्डिंग स्कूल की तर्ज पर शिक्षा उपलब्ध कराई जाती है। परिसर में ही छात्राओं के रहने की व्यवस्था रहने की व्यवस्था होती है। उन्हें निःशुल्क यूनिफॉर्म एवं भोजन भी दिया जाता है। जनपद देवरिया में इस समय 13 कस्तूरबा गांधी आवासीय बालिका विद्यालय संचालित है। इन विद्यालयों में तैनात पूर्णकालिक शिक्षिकाओं को छात्राओं की सुरक्षा की दृष्टि से विद्यालय में रहने की अनिवार्यता है।

WhatsApp Group Join Now
Telegram Group Join Now
Instagram Group Join Now

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here