1 / 3
Caption Text
2 / 3
astha
3 / 3
ssmall

Deoria News देवरिया टाइम्स। राजा देवी महिला पी जी कॉलेज सल्लहपुर भटनी देवरिया में टैबलेट वितरण समारोह का आयोजन किया गया। कार्यक्रम की शुभारंभ मॉ सरस्वती के प्रतिमा पर मल्यानपन कर हुई।सरस्वती वंदना अंशिका शर्मा तथा आराध्या मद्देशिया ने प्रस्तुत किया।

कार्यक्रम की अध्यक्षता कॉलेज संस्थापक उमाशंकर राय ने की ।मुख्य अतिथि जिला पंचायत सदस्य उपेन्द्र नाथ त्रिपाठी के हाथों टैबलेट पाते ही छात्राओं के चेहरे खिल उठे।उन्होंने कहा कि सरकार द्वारा मुफ्त स्मार्ट फोन एवं टैबलेट बेहद महत्वपूर्ण है।इस डिजिटल युग में देश के छात्राएं स्वम को स्मार्ट बना सकेंगी।आधुनिक युग में डिजिटल के माध्यम से ही छात्राएं अपनी पढ़ाई पूरी करें इसी में सार्थकता होंगी। मेहनत और परिश्रम के दम पर आप अपने सपनों को साकार कर सकते हैं।

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी और योगी सरकार ने कल्याणकारी योजनाओं के माध्यम से देश व प्रदेश का विकास कर रहे हैं।विशिष्ट अतिथि प्राचार्य डॉ अमित राय ने कहा कि स्मार्ट फोन और टैबलेट का सही सदुपयोग कर छात्राये अपनी पढ़ाई को बेहतर बना सकती हैं। नोडल अधिकारी डॉ देवेन्द्र कुमार यादव ने कहा कि जिसका प्रारम्भ अच्छे संस्कारऔर शिक्षा से होती हैवे आगे चल कर अपनी प्रतिभा के बल पर प्रदेश और देश का नाम रोशन करते हैं। रितेश श्रीवास्तव ने सभी के प्रति आभार व्यक्त किया।

इस अवसर ,डॉ पुनिता मिश्रा,डॉ सतेन्द्र पाल, संतोष प्रजापति, सुमित पाठक, राजेश कुमार राव, अनुज पाण्डे, श्री श्रवण पान्डेय, संजू सिंह, सतीश त्रिपाठी,सत्यप्रकाश उपाध्याय ,मनोज राय ,शभाजीत यादव आदि प्रवक्ता गण उपस्थि रहें।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here