1 / 3
Caption Text
2 / 3
astha
3 / 3
ssmall


देवरिया टाइम्स

गोरखपुर एयरपोर्ट से फेसबुक के डायरेक्टर उसका त्रिपाठी की मां के गहने चोरी होने का मामला सामने आया है। नवंबर 2022 में हुई घटना में कैंट पुलिस ने मंगलवार को केस दर्ज कर लिया है। तीन माह से विमानन कंपनी एयरपोर्ट अधिकारी मामले की जांच कर रहे हैं, अब अधिकारियों के निर्देश पर पुलिस ने केस दर्ज कर छानबीन शुरू की है।


दर्ज केस के मुताबिक, मूल रूप से देवरिया जिले के बरहज निवासी पुष्कर त्रिपाठी वर्तमान में अमेरिका के कैलिफोर्निया में रहते हैं और फेसबुक के डायरेक्टर है। उनका गोरखपुर शहर के सिविल लाइन में मकान है। दो दिन पहले गोरखपुर पुलिस को ई-मेल भेज उन्होंने बताया कि नौ नवंबर 2022 को उनकी मां दुर्गा त्रिपाठी गोरखपुर से स्पाइस जेट की फ्लाइट में बैठकर दिल्ली गई थीं।


वहां पहुंचने पर बैग का लाक टूटा मिला। चेक करने पर पता चला कि बैग में रखी सोने की बाली व चेन गायब है। इसकी शिकायत उन्होंने एयरपोर्ट के अधिकारियों से की। छानबीन करने पर पता चला कि गोरखपुर एयरपोर्ट में प्रवेश करते समय बैग में गहने थे, जो बैग स्कैनर के एक्सरे में दिख रहे हैं। रास्ते में किसी ने बैग का लाक तोड़कर गहने चुराया है।


प्रभारी निरीक्षक थाना कैंट शशिभूषण राय ने बताया कि बैग स्कैन में एक चेन दिखाई दे रहा था। तहरीर के आधार पर केस दर्ज कर जांच की जा रही है। तारीख में बताया गया है कि पुष्कर त्रिपाठी फेसबुक के डायरेक्टर हैं। जांच और साक्ष्यों के आधार पर कार्रवाई की जाएगी।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here