1 / 3
Caption Text
2 / 3
astha
3 / 3
ssmall

Deoria News देवरिया टाइम्स। जिला आबकारी अधिकारी अनिल कुमार भारती ने बताया है कि जनपद देवरिया में वर्ष 2023-24 हेतु स्वीकृत मदिरा के कुल 364 (देशी मदिरा – 174, विदेशी मदिरा – 92, बीयर- 83, मॉडलशॉप 05 व भांग – 10) दुकानों में से 353 (देशी मदिरा – 171, विदेशी मदिरा – 87, बीयर – 81 मॉडलशॉप 04 व भांग – 10) दुकानों अर्थात् कुल मंदिरा दुकानों का 96.98 प्रतिशत नवीनीकरण हेतु आवेदन प्राप्त हुआ है।

अवशेष देशी मदिरा की 03, विदेशी मदिरा की 05, बीयर की 02 तथा 01 मॉडलशॉप दुकान का व्यवस्थापन ई-लॉटरी के माध्यम से कराया जाना है, जिसके लिये 20 फरवरी 2023 से आवेदन आमंत्रित है। नवीनीकरण को देखते हुये बहुत अधिक आवेदन आने की सम्भावना है।
इच्छुक व्यक्तियों को अधिक से अधिक संख्या में भाग लेने हेतु उन्होंने अवगत कराया है।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here