1 / 3
Caption Text
2 / 3
astha
3 / 3
ssmall


Deoria News देवरिया टाइम्स।
गुरुवार को समाजवादी पार्टी के कार्यकर्ताओं ने सपा नेता विजय रावत के नेतृत्व में प्रदेश में रोडवेज बसों का किराया बढ़ाये जाने पर आक्रोश व्यक्त करते हुए प्रदर्शन किया एवं प्रदेश सरकार से बढ़ा हुआ किराया तुरन्त वापस लेने की मांग की गयी।


बैठक को सम्बोधित करते हुए सपा नेता विजय रावत ने कहा कि उत्तर प्रदेश की भाजपा सरकार ने रोडवेज बस का किराया प्रति किमी 25 पैसे बढ़ा दिए है। जिससे रोडवेज बसों से यात्रा करने पर यात्रिओ को अब ज्यादा पैसे खर्च करने पड़ेंगे, सरकार का यह फैसला जनता को सीधे प्रभावित करेगा। प्रतिदिन लाखो लोग रोडवेज की बसों का इस्तेमाल करते है। बस का किराया बढ़ना लाखो यात्रियों के लिए एक झटके के समान है। पहले ये किराया 1 रुपये 5 पैसे प्रति व्यक्ति किमी. था । जिसे अब बढ़ाकर 1 रुपये 30 पैसे कर दिया गया। रोडवेज बसों का किराया बढ़ाकर सरकार ने पहले ही महँगाई की मार झेल रही जनता को और परेशान करने का कार्य किया है।


समाजवादी युवजन सभा के निवर्तमान जिलाध्यक्ष रणवीर यादव ने कहा कि प्रदेश की भाजपा सरकार में महंगाई आसमान छू रही है। भाजपा प्रदेश की जनता को महंगाई की आग में झोंककर अपने पूँजीपति मित्रो को फायदा पहुचाई है। प्रदेश सरकार ने पहले दूध के दाम बढ़ाये अब बस का किराया बढ़ाकर जनता की जेब ढीली कर रही है। बस के यात्रियों को भाजपा सरकार में कोई सुविधा नही मिल रही है। सयुस के प्रदेश सचिव हरिओम लाला ने कहा कि बसों के साथ साथ आटो के पहले किमी. का भी किराया बढ़ाया गया है। बसो की किराया वृद्धि सरकार को तत्काल वापस लेकर आम जनता को राहत देना चाहिए। लेकिन भाजपा जनता की सारी कमाई को लूटने का आमदा है।


बैठक में अभिनव,संजीव, एहतेशाम खान विराट,अमित प्रधान, विकास,दिनेश,अनीश शर्मा, कृष्णानंद, सुरेश राजभर आदि मौजूद रहे।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here