देवरिया टाइम्स।बरहज विधानसभा के देवरिया बाई पास पर सपा नेता विजय रावत के नेतृत्व में चौधरी चरण सिंह की पुण्यतिथि पर श्रद्धाजली अर्पित कर की और प्रदर्शन कर एस डी एम बरहज को मुख्यमंत्री आदरणीय योगी आदित्यनाथ नाथ जी को ज्ञापन सौंपा इस दौरान सपा नेता विजय रावत ने कहा कि जिस रामजानकी मार्ग को सरकार व विभाग के लोग बना रहे है और किसानों की भुमी पर पिलर व पथर लगा रहे उसका सर्किल रेट किसानों को नही बता रहे जिसको लेकर किसानों मे आक्रोश व्याप्त हो रहा है इस लिए सरकार को चाहिए कि वह पहले किसानों से बात कर उन्हें संन्तुष्ट कर भुमी अधिग्रहण करें और किसानों को बताएं कि उसके जमीन का कितना रेट दे रही हैं श्री रावत ने कहा कि अगर किसानों के भुमी का सर्किल रेट नहीं बताया गया तो हम किसानों को लेकर आन्दोलन करेंगे। किसान सुरेन्द्र यादव, ने कहा कि सरकार हम किसानों की उहापोह की स्थिति में रखी जो जमीन हमरी दस लाख रुपए कठा हैं उसे हम कैसे पांच लाख रुपए दे सकते है इस लिए सरकार पहले सर्किल रेट बताए फिर हम अपनी जमीन देगें। इस दौरान मुख्य रूप से बाबू लाल प्रजाति, अजय यादव, कृष्ण नन्द, मनोज यादव छात्र सभा जिलाध्यक्ष,शेर यादव, सदानंद विकास यादव सहित सैकड़ों लोग उपस्थित थे।