1 / 3
Caption Text
2 / 3
astha
3 / 3
ssmall

देवरिया टाइम्स।

राम जानकी मार्ग पर हरखौली गांव के पश्चिम एक कार अचानक पेड़ से टकरा गई। चालक समेत कार सवार दो लोग घायल हो गए। लोगों ने घायलों को लार अस्पताल भेजवाया। डॉक्टरों ने दोनों हालात गंभीर देख जिला अस्पताल भेज दिया।


बनारस के सिगरा निवासी स्वाति द्विवेदी कार से चालक नवीन यादव के साथ बृहस्पतिवार को मधुबनी बिहार जा रही थीं। गाड़ी अभी लार थाना क्षेत्र के हरखौली गांव के पास पहुंची थी कि अचानक अनियंत्रित होकर पेड़ से टकरा गई। घटना के बाद आसपास के लोग मौके पर पहुंचे तो गाड़ी के अंदर घायल चालक व आगे बैठी महिला जो अचेतावस्था में थी, उसे बाहर निकाल कर सीएचसी पहुंचाए, जहां डॉक्टर इनायत हुसैन ने हालत गंभीर देख दोनों को जिला अस्पताल रेफर कर दिया। डॉक्टर का कहना है कि महिला की हालत ठीक नहीं है। घटना की सूचना मिलते हो उपनिरीक्षक कुंदन पटेल पुलिसकर्मियों के साथ घटनास्थल पर पहुंचकर दुर्घटनाग्रस्त कार को कब्जे में ले लिए।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here