देवरिया:कैंप लगाकर लाभार्थियों के आयुष्मान कार्ड बनाए जाने के दिए निर्देश

0


Deoria News:देवरिया टाइम्स। मुख्य विकास अधिकारी रवींद्र कुमार द्वारा आयुष्मान कार्ड बनाये जाने की प्रगति की समीक्षा की गयी। बैठक में यह निर्देशित किया गया कि प्रत्येक दिन जनपद के प्रत्येक विकास के सभी ग्राम पंचायतों में पंचायत सचिवालयों पर पंचायत सहायको जन सेवा केंद्र और आशा के द्वारा कैम्प लगाकर अन्त्योदय राशन लाभार्थियों तथा प्रधानमंत्री जन आरोग्य योजना व मुख्यमंत्री जन आरोग्य अभियान तथा श्रमिक व भवन निर्माण कारीगरों के चयनित छूटे हुए लाभार्थियों के आयुष्मान कार्ड बनाये जायेंगे। बैठक मे सभी सम्बंधित अधिकारियो को योजना में चयनित सभी छूटे हुये लाभार्थियो के शत-प्रतिशत आयुष्मान कार्ड बनाये जाने तक लगातार आयुष्मान कैम्प लगाये जाने के निर्देश दिये गये ।


समीक्षा बैठक मे अवगत कराया गया कि 25 दिसंबर को जनपद देवरिया मे कुल 4622 आयुष्मान कार्ड बनाये गये। 25 दिसंबर को आयुष्मान कार्ड बनायें जाने मे जनपद देवरिया का स्थान दूसरे नम्बर पर रहा। जनपद मे आशा पंचायत सहायको बी०सी०पी०एम० एवं आयुष्मान मित्रो की कुल 519 आई0डी0 के द्वारा आयुष्मान कार्ड बनाये गये जबकि जनपद में अकेले आशाओ की ही कुल 846 आई0डी0 रजिस्टर्ड है। रविवार को लगाये जाने वाले आयुष्मान कैम्प मे सभी रजिस्टर्ड आशाओं द्वारा आयुष्मान कार्ड बनाये जाने हेतु डी०सी०पी०एम डा० राजेश गुप्ता को निर्देशित किया गया। जनपद में विकास खण्ड गौरीबाजार मे (404) विकासखण्ड लार में (470) तथा विकासखण्ड भलुअनी में (395) तथा विकास खण्ड रुद्रपुर मे (349) सबसे अधिक आयुष्मान कार्ड बनाये गये। विकासखण्ड भटनी मे (126) विकासखण्ड देसही देवरिया में (148) तथा विकासखण्ड पथरदेवा मे (150) सबसे कम आयुष्मान कार्ड बनाये गये।

बैठक मे 25 दिसंबर को सबसे कम आयुष्मान कार्ड बनाने वाले सामु०स्वा०केन्द्र भटनी, देसही देवरिया तथा पथरदेवा के प्रभारी चिकित्सा अधिकारी, बी०सी०पी०एम० तथा आयुष्मान मित्र को स्पस्टीकरण हेतु निर्देशित किया गया। नगरीय क्षेत्र मे सभी छूटे हुये। लाभार्थियों के आयुष्मान कार्ड बनाये जाने हेतु जनसेवा केन्द्र प्रबंधक जाहिदुल्लाह को सभी राशन कोटेदार की दुकानों पर वी०एल०ई० के द्वारा आयुष्मान कार्ड बनाये जाने हेतु निर्देशित किया गया। बैठक में सभी विकास खण्डों के द्वारा प्रतिदिन न्यूनतम 500 आयुष्मान कार्ड बनाये जाने हेतु सभी सम्बंधित को निर्देशित किया गया। 26 दिसंबर को जनपद मे 6000 आयुष्मान कार्ड बनाये जाने हेतु निर्देशित किया गया।

NO COMMENTS

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Open chat
Hello
Can we help you?
Exit mobile version