Deoria News:देवरिया टाइम्स
अपर जिलाधिकारी (वि०/रा०) ए०के० राय की अध्यक्षता में लोक सभा सामान्य निर्वाचन-2024 को सकुशल सम्पन्न कराने के लिए मतदान कर्मियों को ले जाने एवं ले आने के लिए बसों के प्रयोग हेतु विकास भवन के गाँधी सभागार में जनपद के समस्त विद्यालयों के प्रबंधकों एवं प्राचार्य की बैठक आयोजित की गयी। इस दौरान समस्त प्रबंधकों एवं प्राचार्य को निर्धारित समय पर बसों को उपलब्ध कराने हेतु निश्चित किया गया।
अपर जिलाधिकारी (प्रशा०) ने कहा कि विद्यालय प्रबंधकों / प्रधानाचार्यो की यह जिम्मेदारी है कि अपनी-अपनी बसों को सही अवस्था में रखें तथा यदि उनमें कोई खराबी हो तो तत्काल सही करवा करके लोक सभा चुनाव हेतु उपलब्ध करायें। जो विद्यालय निर्धारित समय अवधि एवं निर्धारित स्थान पर अपनी बसों को उपलब्ध नहीं कराते हैं तो उनके विरूद्ध नियमानुसार कार्यवाही की जायेगी।
बैठक में अपर जिलाधिकारी (प्रशा०) गौरव श्रीवास्तव, सहायक सम्भागीय परिवहन अधिकारी (प्रशा०) आशुतोष शुक्ला, बेसिक शिक्षा अधिकारी शालिनी श्रीवास्तव, जिला आपूर्ति अधिकारी संजय पाण्डेय, सहायक जिला विद्यालय निरीक्षक महेन्द्र प्रसाद तथा यात्रीकर अधिकारी अनिल तिवारी उपस्थित रहें।