Deoria News देवरिया टाइम्स.
उत्तर प्रदेशीय प्राथमिक शिक्षक संघ के विभिन्न ब्लॉक इकाइयों एवं जनपद के कार्यकारिणी सदस्यों ने संघ के विभिन्न नकारात्मक रवैया को लेकर संघ के विभिन्न पदों से त्यागपत्र दे दिया। संगठन में भाई भतीजावाद एवं संगठन को प्राइवेट प्रॉपर्टी बनाने एवं अवैध व विधि विरुद्ध निर्वाचन के कारण अपने पदीय दायित्वों से इस्तीफा दे दिया। सदस्यों ने यह आरोप लगाया कि संगठन पुरानी पेंशन एवं अन्य संवेदनशील मुद्दों पर राष्ट्रीय स्तर के नेतृत्व द्वारा दिए गए निर्देशों पर स्थानीय स्तर पर कोई पहल नहीं किया।
जिससे जनपद में संगठन की स्थिति अत्यंत कमजोर हो गई। सामूहिक समस्याओं के निस्तारण के प्रति संगठन की संवेदना और संघर्ष क्षमता के सिमट जाने के कारण संगठन के पदाधिकारी त्यागपत्र देने के लिए बाध्य हुए। इन सदस्यों में प्रमुख रूप से गोविंद सिंह जिला संयुक्त मंत्री एवं अध्यक्ष देवरिया सदर,अतुल मिश्रा मंत्री रामपुर कारखाना, अरविंद सिंह अध्यक्ष रामपुर कारखाना, करुणेश तिवारी मंत्री पथरदेवा, अमरेंद्र यादव अध्यक्ष तरकुलवा, अशोक सिंह अध्यक्ष बरहज, राजेश सिंह मंत्री तरकुलवा, गिरीश तिवारी मीडिया प्रभारी देवरिया, ओम प्रकाश मंत्री भागलपुर, नित्यानंद मणि अध्यक्ष बैतालपुर इत्यादि ने उत्तर प्रदेशीय प्राथमिक शिक्षक संघ के पदों एवं प्राथमिक सदस्यता से त्यागपत्र दे दिया।
साथ ही इन सदस्यों ने यह भी कहा कि संगठन के पदीय दायित्वों एवं ब्लॉक इकाइयों के निर्वाचन में कुंडली मार कर बैठा है एवं अपने फैसलों से संगठन को भाई भतीजावाद का मंच बना दिया है। अतः इस प्रकार के संगठनों से इन सदस्यों का भविष्य में कोई वास्ता नहीं रहेगा क्योंकि यह संघ संगठन के पदीय दायित्वों के निर्वहन एवं संगठन की निजता को निष्ठा को भूल चुका है। अतः इस कारण के सदस्य, कार्यकारिणी से इस्तीफा देने को बाध्य हैं।